22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने इस दोस्त के निधन से दुखी हैं तमिल सुपरस्टार रजनीकांत

बेंगलुरू : कन्नड़ अभिनेता और राजनीतिज्ञ अंबरीश का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार रात निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. बताया जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबरीश को रात नौ बजे सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और थोड़ी देर […]

बेंगलुरू : कन्नड़ अभिनेता और राजनीतिज्ञ अंबरीश का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार रात निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. बताया जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबरीश को रात नौ बजे सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और थोड़ी देर बाद उन्होंने अंतिम श्वांस ली.

लोकसभा के तीन बार सदस्य रह चुके अंबरीश कर्नाटक सरकार में मंत्री भी रह चुके थे. पिछले कुछ सालों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. उनके परिवार में पत्नी अभिनेत्री सुमनलता और एक पुत्र है. विद्रोही अभिनेता के नाम से मशहूर अंबरीश ने करीब 200 फिल्मों में काम किया था. उन्हें एंग्री मैन भी कहा जाता था.

राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुऐ कहा कि उनके निधन से कन्नड़ सिने जगत में प्रेम और स्नेह का एक युग समाप्त हो गया. तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने एक ट्वीट में उन्हें याद करते अंबरीश को बेहतरीन इंसान और अच्छा दोस्त बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें