प्रियंका-निक की शादी की तसवीरों के लिए तरस जायेंगे फैंस, ये है ”देसी गर्ल” का प्लान
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तरह ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की तसवीरें देखने के लिए फैंस तरस जानेवाले हैं. देसी गर्ल ने पैपराज्जी से अपने दूल्हे मियां को छुपाने के लिए खास तैयारी की है. प्रियंका की शाही शादी राजस्थान की जोधपुर में होनेवाली है. इस शादी के […]
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तरह ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की तसवीरें देखने के लिए फैंस तरस जानेवाले हैं. देसी गर्ल ने पैपराज्जी से अपने दूल्हे मियां को छुपाने के लिए खास तैयारी की है. प्रियंका की शाही शादी राजस्थान की जोधपुर में होनेवाली है. इस शादी के लिए जोधपुर के उमैद भवन को चुना गया है. पिछले दिनों ही प्रियंका की मां मधु चोपड़ा शादी की तैयारियों का जायजा लेने जोधपुर पहुंची थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी की रस्में 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलनेवाली है.
बताया जा रहा है कि शादी हिंदू और क्रिश्चियन दोनों ही रीति-रिवाजों के साथ होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो, 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक के लिए एक चॉपर बुक किया गया है. हाल ही में निक जोनास भारत पहुंचे हैं.
शादी की तसवीरें लीक न हो इसके लिए खास इंतजाम किया गया है. प्रियंका चोपड़ा के लिए महल तक जाने के लिए चॉपर का बंदोबस्त किया गया है. बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट में भी इस बात की जानकारी दी गई है. मेवाड़ हेलीकॉप्टर सर्विस की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रियंका और निक की शादी के लिए एक चॉपर बुक किया गया है.
यहां भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास ने शादी के लिए बुक कर लिया पूरा महल, जानें कीमत
खबरों के अनुसार, एक चॉर 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक के लिए बुक किया गया है. प्रियंका उदयपुर से हेलीकॉटर में बैठेंगी और सीधे उमैद भवन में उतरेंगी. इसके बाद वे उदयपुर के लिए वापस 3 दिसंबर को हेलीकॉप्टर में बैठने वाली हैं. मेहमानों के नामों को अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. जोधुपर एयरपोर्ट से मेहमानों को उमैद भवन पैलेस तक लाने के लिए बुक किया गया है. मेहमानों को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर 5-6 राउंड लगायेगा.