VIDEO: काजोल को लेकर अजय देवगन ने कह दी ऐसी बात, एक्‍ट्रेस बोलीं- तुम्‍हारा बुढ़ापा होगा मेरा तो….

अजय देवगन और काजोल इंडस्‍ट्री के सक्‍सेसफुल कपल्‍स में से एक माने जाते हैं. ये स्‍टार जोड़ी अपनी पर्सनल लाईफ को बेहद प्राइवेट रखने में विश्‍वास रखती है. लेकिन कई मौकों पर दोनों एकदूसरे की टांग खिंचाई करने का भी मौका नहीं छोड़ते. हाल ही में करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 12:06 PM

अजय देवगन और काजोल इंडस्‍ट्री के सक्‍सेसफुल कपल्‍स में से एक माने जाते हैं. ये स्‍टार जोड़ी अपनी पर्सनल लाईफ को बेहद प्राइवेट रखने में विश्‍वास रखती है. लेकिन कई मौकों पर दोनों एकदूसरे की टांग खिंचाई करने का भी मौका नहीं छोड़ते. हाल ही में करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे अजय देवगन और काजोल ने अपनी पर्सनल लार्इफ के बारे में कई बातें शेयर की. मेकर्स ने शो को प्रोमो जारी किया है जो बेहद ही मजेदार है. दोनों ऐसे जवाब दे रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे.

काजोल और अजय की बात सुनकर खुद करण भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. एक सवाल का जवाब देते हुए अजय देवगन होस्‍ट करण जौहर से कहते हैं कि, उन्‍हें काजोल के फोटो क्लिक करने का कोई प्रॉब्लम नहीं है.

अजय देवगन आगे कहते हैं,’ दरअसल उन्‍हें दिक्‍कत इस बात से है कि फोटो क्लिक करने के तीन घंटे बाद तक वे इसे एडिट करती रहती हैं ताकि इसे सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर सकें. ‘सिंघम’ एक्‍टर कहते हैं कि, ‘मुझे समझ नहीं आता उसने पूरी जिंदगी में कभी ऐसा नहीं किया और अब बुढ़ापे में ऐसा क्‍यों कर रही हैं ???’

अजय देवगन की ऐसी बातें सुनकर काजोल हैरान हो जाती हैं और झट से कहती हैं- ‘तुम्‍हारा बुढ़ापा होगा मेरा तो नहीं है.’ दोनों की चटपटी बातें लोगों को बेहद पसंद आनेवाली हैं. इसके अलावा भी करण दोनों से चौंकानेवाले सवाल पूछने वाले हैं जिसके जवाब दोनों स्‍टार्स मजेदार जवाब देनेवाले हैं.

अजय देवगन और काजोल की शादी साल 1999 में हुई थी. शो के दौरान जब करण ने उनसे एनिवर्सरी की तारीख पूछी तो अभिनेता की जबान लड़खड़ा गई. जल्‍दबाजी में वे 23 फरवरी कह देते हैं और फिर काजोल उन्‍हें चिढ़ाते हुए कहते हैं 24 फरवरी 1999. इससे पहले भी अजय देवगन एक इंटरव्‍यू में खुलासा कर चुके हैं कि उन्‍हें कोई खास तारीख याद नहीं रहती. उन्‍होंने अपने पीआर को कह दिया है कि जरूरी तारीखें वो मुझे याद दिला दिया करें.

Next Article

Exit mobile version