बोले अमिताभ बच्चन- हमारी एकजुटता इतनी मजबूत है कि कायर उसे तोड़ नहीं पाएंगे
मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोमवार को एकजुटता की ताकत पर जोर दिया और कहा कि जब तक लोग एकजुट रहेंगे “कायर और परजीवी” उन्हें तोड़ नहीं सकते. बच्चन 26/11 आतंकवादी हमलों की 10वीं बरसी के मौके पर यहां गेटवे ऑफ इंडिया पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जब तक लोग […]
मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोमवार को एकजुटता की ताकत पर जोर दिया और कहा कि जब तक लोग एकजुट रहेंगे “कायर और परजीवी” उन्हें तोड़ नहीं सकते. बच्चन 26/11 आतंकवादी हमलों की 10वीं बरसी के मौके पर यहां गेटवे ऑफ इंडिया पर बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि जब तक लोग बंटे हुए रहेंगे आतंकवादी “हमें बांटने के अपने संकल्प को मजबूत करते रहेंगे.” “हमने इस ग्रह पर सीमाएं, महाद्वीप और राष्ट्र बना लिए हैं लेकिन हमारा ग्रह एक है. हमने कई धर्म और आस्थाएं बना ली हैं लेकिन मानवजाति एक है, मानवता एक है. हमारी एकता, एकजुटता आतंकवाद और असामाजिक विचारधाराओं से लड़ने तक सीमित नहीं है.”