Loading election data...

”ठग्स ऑफ हिंदोस्तान” के लिए आमिर खान ने मांगी माफी, जानें क्या कहा

मुंबई : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोमवार को मीडिया से बात की और कहा कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को दर्शकों ने पसंद नहीं किया. मैं इस बात की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. मुझे लगता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 8:32 AM

मुंबई : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोमवार को मीडिया से बात की और कहा कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को दर्शकों ने पसंद नहीं किया. मैं इस बात की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. मुझे लगता है कि हम गलत साबित हुए.

आगे आमिर ने कहा कि हमारी ओर से पूरी कोशिश की गयी कि दर्शकों को फिल्म पसंद आये. हमने कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन कहीं न कहीं हम गलत साबित हुए. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी लोग थे, जिन्हें ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पसंद आयी थी.

फिल्म को पसंद करने वाले लोगों को आमिर ने धन्यवाद दिया और कहा कि कुछ लोगों को यह फिल्म पसंद आयी. हम उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. लेकिन ऐसे लोगों की संख्‍या बहुत कम है. अधिकतर लोगों को फिल्‍म रास नहीं आयी. इस बात का हमें एहसास है. कहीं न कहीं हम दर्शकों की पसंद पर खरा नहीं उतर सके. मैं इस बात की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.

आमिर ने कहा कि दर्शक उम्मीदों के साथ मेरी फिल्म देखने पहुंचे थे. मैं उन लोगों से माफी मांगता हूं कि मैं उनका मनोरंजन करने में सफल नहीं रहा. उम्मीद से लोग सिनेमाघरों में पहुंचे और मैं उनका मनोरंजन नहीं कर पाया, इस बात का मुझे अफसोस है.

जानकारों की नजर में इसलिए फ्लॉप हुई ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’

1. ठग्स ऑफ‍ हिंदोस्तान की सबसे कमजोर कड़ी इसकी कहानी है. अगर स्क्रिप्ट कमजोर होगी तो मान कर चलें कि आमिर खान जैसे परफेक्शनिस्ट भी फेल हो जायेंगे. फिर कहानी में ठीक से किरदारों को बांधा नहीं गया था और आमिर खान का किरदार तक दर्शकों को इंप्रेस करने में असफल रहा.

2. बॉलीवुड के तमाम प्रोडक्शन हाउस और सितारे फिल्मों की रिलीज के लिए बड़ी डेट्स की फिराक में रहते हैं. दीपावली, इंडिपेंडेंस डे, होली, ईद – जैसी डेट्स साल-दो साल पहले ही बुक हो जाती हैं. लेकिन ये नंबर गेम तभी काम करेगा, जब फिल्म में दम होगा. वरना दर्शकों को ठग पाना इतना आसान भी नहीं है.

3. बॉलीवुड देखने वाले युवा दर्शक ही नहीं, सीनियर्स भी अब हॉलीवुड से अछूते नहीं हैं. ऐसे में अगर स्पेशल इफेक्ट्स पर अच्छा काम नहीं होगा तो दर्शक हॉल में नहीं जुटेंगे. ठग्स ऑफ‍ हिंदोस्तान की तुलना पहली झलक से ही पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन से की जा रही थी, ऐसे में उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए फिल्म में इफेक्ट्स का होना बेहद जरूरी था. ये ठग्स ऑफ‍ हिंदोस्तान का सबसे कमजोर पहलू साबित हुआ है.

4. ठग्स ऑफ‍ हिंदोस्तान के गाने भी अच्छे नहीं हैं. कैटरीना अच्छी डांसर होने की वजह से पर्दे पर इंप्रेस करती हैं, वरना उनके डांस मूव्‍स छोड़ दिये जायें जो गाने के नाम पर दर्शकों को कुछ भी अपील नहीं करता है.

5. ठग्स ऑफ‍ हिंदोस्तान को हाई बजट फिल्म बताया जा रहा है. कुछ रिपोर्ट्स में ये 200 करोड़ है तो कुछ में 300 करोड़. लेकिन बजट के बारे में बात करने से बात नहीं बनती. रेस 3 के बाद ठग्स ऑफ‍ हिंदोस्तान ने फिर दिखा दिया कि अच्छी कहानी और कुशल निर्देशन ही बॉक्स ऑफिस पर रुपये बरसा सकता है.

वैसे इस फिल्म से एक बात और साबित होती है कि आमिर खान जैसा परफेक्शनिस्ट भी गलती कर सकता है. तो एक फिल्म पर दर्शकों को उनको जरूर माफ कर देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version