फीका रहा नवंबर, दिसंबर में जीरो और 2.0 से उम्मीदें
नवंबर का महीना बॉलीवुड के लिए फीका रहा. कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गयी. सबसे बड़ा झटका दिया ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने आमिर और अमिताभ पहली बार साथ दिखने वाले थे. दर्शकों को फिल्म से ढेर सारी उम्मीदें थी लेकिन पहले शो के बाद ही दर्शकों की प्रतिक्रिया ने यह साफ कर दिया […]
नवंबर का महीना बॉलीवुड के लिए फीका रहा. कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गयी. सबसे बड़ा झटका दिया ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने आमिर और अमिताभ पहली बार साथ दिखने वाले थे. दर्शकों को फिल्म से ढेर सारी उम्मीदें थी लेकिन पहले शो के बाद ही दर्शकों की प्रतिक्रिया ने यह साफ कर दिया कि दर्शकों की उम्मीदों के साथ ठगी हुई है. फिल्म फ्लॉप हुई तो आमिर खान ने जिम्मेदारी ले ली. नवंबर का महीना सिर्फ इस फिल्म के लिए नहीं पूरे बॉलीवुड के लिए बेकार रहा.
कुछ फिल्में आयी लेकिन कब चली गयी पता नहीं चला 200 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फ्लॉप हुई तो दूसरी फिल्मों पर भी इसका खासा असर पड़ा. सनी देओल की फिल्म मोहल्ला अस्सी भी लंबे वक्त तक विवादों में फंसे रहने के बाद रिलीज हुई. फिल्म पहले ही लीक हो चुकी थी जिसका नुकसान निर्माताओं को उठाना पड़ा. "मोहल्ला अस्सी" युवाओं को ज्यादा नहीं खींच सकी. गोविंदा और पहलाज निहलनी की फिल्म रंगीला राजा सेंसर के लपेटे में आ गयी. होटल मिलन और भईयाजी सुपरहिट जैसी फिल्में चर्चा में कम रही. नवंबर बॉलीवुड के लिए लकी माना जाता है. इस वक्त कई ऐसी फिल्में आयी जो चर्चा में रही.
इस बीच एक फिल्म रिलीज हुई " पीहू " इस फिल्म ने अहसास करा दिया कि दर्शक फिल्म देखने का नजरिया बदल रहे हैं. उन्हें अच्छी कहानियां पसंद है. निर्देशक विनोद कापरी ने सच्ची घटना को लेकर इसकी कहानी गढ़ी. फिल्म कई बार आपको कुरसी की सीट कस के पकड़ने पर मजबूर करती है, बैठे – बैठे ही पीहू को रोकने की कोशिश करते हैं.
साफ है कि अब कहानियों का दौर है. इस साल कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई जो चर्चा में रही खासकर कम बजट और दमदार कहानी वाली फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया. पैडमैन, सोनू के टीटू की स्वीटी, परी, वीरे दी वेडिंग, रेड, हिचकी और बागी-2, 102 नॉट आउट, परमाणु जैसी कई फिल्में थी जिन्होंने अच्छा कारोबार किया. इस साल दो फिल्में है जिसका दर्शक बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं. शाहरुख खान की जीरो और रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 की रिलीज अभी बाकी है.