Advertisement
प्रियंका और निक की प्री वेडिंग सेरेमनी आज से जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में, तैयारियां पूरी
वर्ष की सबसे चर्चित शादियों में से एक प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी में अब गिने-चुने दिन रह गये हैं. ऐसे में प्रियंका और निक का अपनी शादी को लेकर एक्साइटेड होना स्वभाविक है. प्रियंका-निक की शादी के फंक्शन 28 नवंबर, बुधवार से शुरू हो जायेंगे जो कि तीन दिसंबर तक चलेंगे. दोनों […]
वर्ष की सबसे चर्चित शादियों में से एक प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी में अब गिने-चुने दिन रह गये हैं. ऐसे में प्रियंका और निक का अपनी शादी को लेकर एक्साइटेड होना स्वभाविक है. प्रियंका-निक की शादी के फंक्शन 28 नवंबर, बुधवार से शुरू हो जायेंगे जो कि तीन दिसंबर तक चलेंगे. दोनों अपनी प्री वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत वह पूजा से करने जा रहे हैं. बुधवार को प्रियंका ने मुंबई में अपने घर में पूजा रखा है.
दरअसल, प्रियंका और निक चाहते हैं कि सबकुछ अच्छे तरीके से हो. शादी से पहले होने वाली संगीत और मेहंदी की रस्में 29-30 नवंबर को रखी गयी है. खबर के मुताबिक, प्रियंका और निक दो रीति-रिवाजों से शादी करेंगे. दो दिसंबर को कपल हिंदू रीति-रिवाजों से शादी रचायेंगे तो तीन दिसंबर को क्रिश्चियन वेडिंग करेंगे. जोधपुर स्थित उम्मेद भवन को प्रियंका और निक ने अपना वेडिंग डेस्टिनेशन चुना है. शाही शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास दो ग्रैंड रिस्पेशन देंगे. पहली पार्टी मुंबई में और दूसरी दिल्ली में रखी गयी है.
चर्चा है कि प्रियंका की शादी में पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं. प्रियंका और निक ने वेडिंग वेन्यू के तौर पर जोधपुर के ताज उम्मेद भवन पैलेस को चुना है. शादी के लिए पूरे पैलेस को बुक किया गया है. मेहरानगढ़ फोर्ट में प्री-वेडिंग सेरेमनी जैसे हल्दी, संगीत और मेहंदी के प्रोग्राम होंगे. नवंबर 29 से लेकर एक दिसंबर तक यह फोर्ट टूरिस्ट के लिए बंद रखा जायेगा.
पांच दिनों के लिए बुक किया गया है हेलीकॉप्टर
जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस जाने के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया गया है. दोनों हेलिकॉप्टर से वेडिंग प्लेस तक पहुंचेंगे. कपल 29 नवंबर को उदयपुर से सीधे जोधपुर के उम्मेद पैलेस पहुंचेगा. एक दिसंबर को इनकी वापसी होगी.
ठहरने पर किये जायेंगे 3.2 करोड़ खर्च
पैलेस रूम में एक रात ठहरने का किराया करीब 47300, हिस्टॉरिकल सुइट्स का किराया 65300, रॉयल सुइट्स का 2.30 लाख और प्रेसिडेंशियल सुइट्स का चार्ज 5.04 लाख रुपये है. टैक्स को हटाकर अगर पांच दिनों का हिसाब लगाया जाये तो कुल अमाउंट 3.2 करोड़ बनता है.
खाने पर खर्च होंगे 3.9 करोड़
खाने में हर मेहमान पर करीब 18,000 रुपये खर्च होंगे. मेहरानगढ़ फोर्ट में हो रहे फंक्शन के सेटअप पर तीन दिन में 30 लाख रुपये लगेंगे. वहीं, खाने पर करीब 43 लाख रुपये खर्च आयेगा. कुल खर्च 3.9 करोड़ रुपये बैठती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement