19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#MeToo: तनुश्री दत्‍ता-नाना पाटेकर मामले में नया मोड़, जल्‍द डेजी शाह का बयान दर्ज करेगी पुलिस

तनुश्री दत्‍ता और नाना पाटेकर के विवाद में एक नया मोड़ आया है. हाल में एक इंटरव्‍यू में तनुश्री दत्‍ता ने खुलासा किया था कि साल 2008 में फिल्‍म ‘हॉर्न ओके प्‍लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद तनुश्री दत्‍ता ने बॉलीवुड ही छोड़ दिया. अभिनेत्री लगातार अपनी […]

तनुश्री दत्‍ता और नाना पाटेकर के विवाद में एक नया मोड़ आया है. हाल में एक इंटरव्‍यू में तनुश्री दत्‍ता ने खुलासा किया था कि साल 2008 में फिल्‍म ‘हॉर्न ओके प्‍लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद तनुश्री दत्‍ता ने बॉलीवुड ही छोड़ दिया. अभिनेत्री लगातार अपनी लड़ाई लड़ रही हैं और उनकी इस कदम की सराहना भी की जा रही हैं. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस भी कई लोगों से पूछताछ कर रही है. मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री डेजी शाह को अपना बयान दर्ज करने का आदेश दिया है.

डेजी शाह साल 2008 में फिल्‍म ‘हार्न ओके प्‍लीज’ के उस गाने की असिसटेंड कोरियोग्राफर थीं, जो गाना तनुश्री दत्‍ता और नाना पाटेकर पर फिल्‍माया जाना था. इस गाने को वे कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ मिलकर कोरियोग्राफ कर रही थीं.

तनुश्री ने पुलिस में नाना पाटेकर के अलावा गर्णश आचार्य, सामी सिद्दिकी और राकेश सारंग के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया. पुलिस को दिये गये बयान में तनुश्री ने अभिनेत्री डेजी शाह का भी नाम लिया था. उन्‍होंने अपने बयान में कहा था कि, इस मामले में वो गवाह भी थीं जब नाना पाटेकर ने उन्‍हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. ऐसे में अब पुलिस ने डेजी शाह को अपना बयाना दर्ज कराने को कहा है.

गौरतलब है कि तनुश्री ने नाना, गणेश आचार्य, सामी सिद्दिकी और राकेश के खिलाफ धारा 354 (जब कोई किसी महिला की मर्यादा को भंग करने के लिए उस पर हमला या जोर-जबरदस्ती करे) और धारा 509 (किसी औरत के शील या सम्मान को चोट पहुंचाने वाली बात करना या हरकत करना) के तहत ओशिवरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

क्‍या है मामला

तनुश्री दत्‍ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था कि, जब दोनों फिल्‍म ‘हॉर्न ओके प्‍लीज’ के लिए गाना शूट कर रहे थे तब रिहर्सल के दौरान अभिनेता ने उन्‍हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. अभिनेत्री के अनुसार, जिस गानें को शूट करने के लिए मुझे बुलाया गया था कि उसमें पहले नाना पाटेकर का कोई सीन नहीं था लेकिन बाद में वे केवल वो उस गाने में आ गये बल्कि उनके कहने पर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने उनके डांस स्‍टेप्‍स में भी बदलाव कर दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें