#HockeyWorldCup2018: बोले शाहरुख खान- चक दे इंडिया…
भुवनेश्वर : ओडिशा में खेले जाने वाले पुरूष हॉकी वर्ल्ड कप का रंगारंग आगाज मंगलवार को हुआ. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह में मंगलवार को ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान, बॉलिवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी प्रस्तुति देकर वहां पहुंचे लोगों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम […]
भुवनेश्वर : ओडिशा में खेले जाने वाले पुरूष हॉकी वर्ल्ड कप का रंगारंग आगाज मंगलवार को हुआ. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह में मंगलवार को ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान, बॉलिवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी प्रस्तुति देकर वहां पहुंचे लोगों का दिल जीत लिया.
Thank u Odisha for all the excitement, love & the grand beginning to the World Cup Hockey. @naveen_odisha it was lovely to meet u sir. To all the players have a great tournament….& yes..Chak De India! pic.twitter.com/bQ2BajiG7O
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 27, 2018
कार्यक्रम के दौरान सभी टीम के कप्तान बारी-बारी से मंच पर पहुंचे और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. कप्तानों के बाद शाहरुख खान मंच पर पहुंचे. उनके मंच पर पहुंचते ही लोग रोमांचित हो उठे. उन्होंने अपनी हिट फिल्म ‘चक दे इंडिया’ का फेमस डायलॉग बोला, ‘ये 70 मिनट आपकी जिंदगी के सबसे खास पल हैं….इन्हें आपसे कोई नहीं छीन सकता…
शाहरुख ने यह डायलॉग जैसे ही बोला समारोह में मौजूद दर्शक ‘चक दे’ का नारा लगाने लगे. शाहरुख के बाद ‘धक-धक गर्ल’ यानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी प्रस्तुति दी. उन्होंने ‘द अर्थ सॉन्ग’ डांस ड्रामा पेश किया. माधुरी के साथ करीब 1000 डांसर मंच पर थे.
कार्यक्रम के बाद शाहरुख ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा- इतना प्यार देने के लिए ओडिशा का शुक्रिया…सीएम नवीन पटनायक से मिलकर खुशी हुई…सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं और हां…चके दे इंडिया!