रणबीर कपूर की बहन और ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर पर डिजायन कॉपी करने का आरोप लगा है. उनपर यह आरोप ज्वैलरी डिजायनर ‘डाइट सब्या’ कंपनी ने लगाया है. रिद्धिमा कपूर जानीमानी ज्वैलरी डिजायनर हैं. ‘R’ नाम से उनका एक सक्सेस ज्वैलरी ब्रांड है जिसके डिजाइन बेहद पसंद किये जाते हैं. कपूर खानदान जहां सिल्वर स्क्रीन पर एक्टिंग के लिए मशहूर है वहीं रिद्धिमा इस चकाचौंध भरी दुनिया से दूर रहती हैं. लेकिन हाल ही में उनके इस ब्रांड पर डिजायन चोरी करने का आरोप लगा है.
डाइट सब्या ने इसका खुलासा सोशल मीडिया पर किया. दरअसल हाल ही में रिद्धिमा ने अपनी ज्वैलरी की नयी फेस्टिव कलेक्शन लॉन्च की थी जिसमें डायमंड और पर्ल से बने ईयररिंग्स की रेंज थी. लेकिन इन ईयररिंग्स में एक के डिजायन को कॉपी बताया जा रहा है.
रिद्धिमा के इन डिजायन्स को देखने के बाद सोशल मीडिया पर डाइट सब्या ने उनपर चोरी का इल्जाम लगाया है. उन्होंने कहा कि रिद्धिमा की डिजायन असल में ‘कोकीची मिकीमोटो’ (Kokichi Mikimoto) द्वारा डिजायन की गई है. रिद्धिमा ने न सिर्फ डिजायन चुराये बल्कि उनकी वेबसाइट से फोटो भी ली है. डाइट सब्या ने दो तसवीरें शेयर की है जिसमें एक तरफ ‘कोकीची मिकीमोटो’ की डिजायन है, दूसरी तरफ रिद्धिमा द्वारा शेयर की गई डिजायन्स की फोटो है.
https://www.instagram.com/p/BqnEK63B4NU/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading
अब रिद्धिमा का बयान सामने आया है. इस पूरे मामले में रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम पर अपने सभी फैंस और ‘कोकीची मिकीमोटो’ डिजायन्स से माफी मांगते हुए लिखा है,’ हम किसी भी प्रकार की चोरी को बढ़ावा नहीं देते हैं. हमसे भूल हुई कि हमने डिजायन की दुनिया के मशहूर ब्रांड ‘कोकीची मिकीमोटो’ को अपने पोस्ट में टैग नहीं किया. हम हर डिजायन के काम का सम्मान करते हैं और कभी भी इस तरह से डिजायन चोरी में विश्वास नहीं रखते. धन्यवाद.’