शादी में आये मेहमानों को ये खास तोहफा देंगे प्रियंका-निक, Photo Viral

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जल्‍द ही विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. अगले महीने दिसंबर में उनकी शादी है. निक जोनास कुछ दिनों पहले ही भारत पहुंचे हैं. एयरपोर्ट से उनकी तसवीरें और वीडियोज खूब वायरल हुए थे. इस जोड़ी ने शादी के लिए जोधपुर के उमैद भवन को चुना है. वहीं दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 10:49 AM

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जल्‍द ही विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. अगले महीने दिसंबर में उनकी शादी है. निक जोनास कुछ दिनों पहले ही भारत पहुंचे हैं. एयरपोर्ट से उनकी तसवीरें और वीडियोज खूब वायरल हुए थे. इस जोड़ी ने शादी के लिए जोधपुर के उमैद भवन को चुना है. वहीं दोनों ने शादी में शामिल होनेवाले मेहमानों को भी खास तोहफा देने का फैसला किया है. इसके लिए तोहफे को खास तरह से तैयार किया गया है. इस तोहफे की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

यह खास तोहफा चांदी का सिक्‍का है. जिसपर प्रियंका और निक के नाम के शुरुआत अक्षर गुदे हुए हैं. हालांकि वहीं सिक्‍के के दूसरी तरफ गणेश और लक्ष्‍मी की तसवीर बनी हुई है. हालांकि दोनों ने इस तोहफे को लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.

वहीं शादी की तसवीरें लीक न हो इसलिए प्रियंका चोपड़ा ने यह तय किया है कि महल तक जाने के लिए चॉपर का कड़ा बंदोबस्‍त किया गया है. उमैद भवन के इंतजामों की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

बताया जा रहा है कि शादी हिंदू और क्रिश्चियन दोनों ही रीति-रिवाजों के साथ होगी.स्‍पॉटब्‍वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक के लिए एक चॉपर बुक किया गया है. शादी की तसवीरें ली‍क न हो इसके लिए खास इंतजाम किया गया है. प्रियंका चोपड़ा के लिए महल तक जाने के लिए चॉपर का बंदोबस्‍त किया गया है.

बॉम्‍बे टाइम्‍स की रिपोर्ट में भी इस बात की जानकारी दी गई है. मेवाड़ हेलीकॉप्‍टर सर्विस की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रियंका और निक की शादी के लिए एक चॉपर बुक किया गया है.

खबरों के मुताबिक, मेहंदी से शादी की शुरूआत होगी. 30 नवंबर को जोधपुरी के मेहरानगढ़ फोर्ट में संगीत सेरेमनी होगी. इसके बाद 30 नवंबर को प्रियंका-निक कॉकटेल पार्टी होस्‍ट करेंगे. इसमें प्रियंका-निक के करीबी दोस्‍त और रिश्‍तेदार शामिल होंगे. इसके बाद 1 दिसंबर को हल्‍दी सेरेमनी होगी.

Next Article

Exit mobile version