बहन को ट्रोल करने पर भड़के अर्जुन कपूर, कह दी ये बड़ी बात

अर्जुन कपूर अपनी बहनों अंशुला कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर का खूब ख्‍याल रख रहे हैं और हर कदम पर उनके साथ हैं. श्रीदेवी के निधन के बाद उन्‍होंने जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को बड़ा सहारा दिया है. वे अपनी बहनों पर जान छिड़कते हैं इसका उदाहरण हाल में देखने को मिला, जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 12:26 PM

अर्जुन कपूर अपनी बहनों अंशुला कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर का खूब ख्‍याल रख रहे हैं और हर कदम पर उनके साथ हैं. श्रीदेवी के निधन के बाद उन्‍होंने जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को बड़ा सहारा दिया है. वे अपनी बहनों पर जान छिड़कते हैं इसका उदाहरण हाल में देखने को मिला, जब उन्‍होंने अपनी बहन अंशुला को भला-बुरा कहने और धमकी देनेवाले लोगों को जमकर लताड़ लगाई. हाल ही में अर्जुन कपूर बहन जाह्नवी के साथ करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे थे.

इस शो में एक राउंड के दौरान अर्जुन और जाह्नवी को अपने परिवार में से किसी एक को कॉल करने के लिए कहा गया था. सामने वाले को ‘हे करण इट्स मी’ कहना था और अपना नाम लेना था.

जब जाह्नवी की बारी आई तो उन्‍होंने अंशुला को फोन लगाया लेकिन किसी कंन्‍फ्यूजन की वजह से वह जाह्नवी की मदद नहीं कर पाईं. फिर क्‍या था, कुछ लोगों को मौका मिल गया अंशुला को भला-बुरा कहने का. वे अंशुला को ट्रोल करने लगे और कुछ यूजर्स ने कहना शुरू कर दिया कि अंशुला, जाह्नवी से प्‍यार नहीं करती इसलिये उन्‍होंने उनकी मदद नहीं की. कुछ लोगों ने अंशुला को लेकर भद्दी बातें कहने लगे.

अर्जुन कपूर कहां तक बर्दाश्‍त कर पाते. उन्‍होंने ट्वीट कर ट्रोलर्स को जमकर लताड़ा. अभिनेता ने लिखा,’ कॉफी विद करण में जो हुआ उसमें अंशुला को घसीटना और बुरा-भला कहना पूरी तरह से गलत है. मेरी बहन को लेकर जिस तरह की बातें कही जा रही है उसके बाद मुझे किसी प्रकार की मर्याद की चिंता नहीं रही है. मुझे पूरी उम्‍मीद है आपकी मां और बहनों को ऐसी चीजों से कभी भी दो-चार नहीं होना पड़ेगा, जैसी धमकियां आप मेरी बहन को दे रहे हैं.’

अर्जुन कपूर से पहले जाह्नवी कपूर भी अंशुला को सपोर्ट किया. जाह्नवी ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा, कॉल पर उन्‍हें मेरी आवाज सुनाई नहीं दे रही थी. शो खत्‍म होन के बाद उन्‍होंने मुझे फोन किया था और पूछा था कि मैंने क्‍यों उन्‍हें कॉल किया था.

Next Article

Exit mobile version