”केदारनाथ” के निर्माताओं पर लगा लव जिहाद का आरोप, सारा ने दिया ऐसा जवाब

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की पहली फिल्‍म केदारनाथ 7 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. फिल्‍म सुशांत सिंह राजपूत भी मुख्‍य भूमिका में हैं. यह फिल्‍म साल 2013 में आई भीषण बाड़ के बीच पनपी एक प्रेम कहानी पर आधारित है. वहीं फिल्‍म को विरोध का भी सामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 10:24 AM

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की पहली फिल्‍म केदारनाथ 7 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. फिल्‍म सुशांत सिंह राजपूत भी मुख्‍य भूमिका में हैं. यह फिल्‍म साल 2013 में आई भीषण बाड़ के बीच पनपी एक प्रेम कहानी पर आधारित है. वहीं फिल्‍म को विरोध का भी सामना करना पड़ा है. फिल्‍म के निर्माताओं पर लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लग चुके हैं. एक हिंदू तीर्थ यात्री का मुस्लिम लड़के से प्रेम दिखाने पर आपत्ति दर्ज की गई है. हाल ही में सारा ने इन आरोपों का जवाब दिया है.

सारा ने कहा,’ यह वाकई इस तरह की फिल्‍म नहीं है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह ‘केदारनाथ’ की दुनिया जितनी मुक्‍कु (सारा अली खान) की है उतनी की मंसूर (सुशांत सिंह राजपूत) की भी है.

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं इस तरह बांटने की मंशा को समझ नही पा रही हूं. मैं नस्‍लवाद और लिंगभेद भी नहीं समझती जो दुनियाभर में हैं. मेरे सोचने का तरीका मेरी शिक्षा और जिंदगी के अनुभवों से बनती है और मुझे कोई चीज मुझे प्रभावित नहीं करती. हमारी फिल्‍म लव जिहाद को प्रमोट नहीं करती है. यह फिल्‍म दुनिया को देखने का एक अलग नजरिया दिखाती है.’

Next Article

Exit mobile version