दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह विवाह बंधन में बंध गये हैं. जल्द ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास भी जोधपुर के उमैद भवन में सात फेरे लेंगे. वहीं दिसंगर महीने में ही कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी करने जा रहे हैं. अब इस लिस्ट में एक और अभिनेत्री का नाम शुमार हो गया है. फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हानिया’ में वरुण धवन की भाभी का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री श्वेता प्रसाद बसु भी जल्द फिल्ममेकर रोहित मित्तल संग शादी कर सकती हैं.
बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट की अनुसार, श्वेता 13 दिसंबर को रोहित मित्तल के साथ सात फेरे लेनेवाली है. रोहित और श्वेता 4 सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि दोनों 2 साल से साथ में ही रह रहे हैं.
श्वेता और रोहित ने इसी साल जून महीने में सगाई की थी. इनदिनों अभिनेत्री बाली में अपनी बैचलर पार्टी मना रही हैं जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस तसवीरों से साफ है कि श्वेता बेसब्री से 13 दिसंबर का इंतजार कर रही हैं. श्वेता अक्सर रोहित के साथ अपनी तसवीरें शेयर करती रहती हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, श्वेता और रोहित पुणे में शादी करेंगे. शादी के एक हफ्ते बाद दोनों अपने करीबियों के लिए रिसेप्शन पार्टी भी देनेवाले हैं. श्वेता और रोहित बंगाली और मारवाड़ी दोनों ही रीति-रिवाज से शादी करेंगे.
अनुराग कश्यप जब रोहित मित्तल को फिल्ममेकिंग के गुर सीखा रहे थे, तभी उन्होंने रोहित को श्वेता से मिलवाया था. श्वेता, अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स में बतौर स्क्रिप्ट कंसलटेंट करीब डेढ़ साल तक काम कर चुकी हैं. हालांकि अब फैंटम फिल्म्स कंपनी बंद हो चुकी है. श्वेता और रोहित में पहले दोस्ती हुई और फिर दोनों को एकदूसरे से प्यार हो गया.
श्वेता बसु प्रसाद टीवी सीरीयल ‘कहानी घर घर की’, करिश्मा का करिश्मा और चंद्रनंदिनी जैसे सीरीयल्स में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा श्वेता फिल्म मकड़ी, इकबाल और बद्रीनाथ की दुल्हानिया जैसी कई शानदार फिल्मों में काम कर चुकी हैं.