रणवीर सिंह का खुलासा- 3 साल पहले ही करना चाहता था दीपिका से शादी, इस बात का था इंतजार
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बुधवार को मुंबई के गैंड हयात होटल में शादी की दूसरी रिसेप्शन पार्टी दी. इससे पहले उन्होंने दीपिका के होमटाउन बेंगलुरू में अपने करीबियों के लिए रिसेप्शन पार्टी दी थी. दीपिका-रणवीर 1 दिसंबर को मुंबई में ही एक और रिसेप्शन पार्टी देंगे जिसमें बी टाउन की कई बड़ी हस्तियों […]
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बुधवार को मुंबई के गैंड हयात होटल में शादी की दूसरी रिसेप्शन पार्टी दी. इससे पहले उन्होंने दीपिका के होमटाउन बेंगलुरू में अपने करीबियों के लिए रिसेप्शन पार्टी दी थी. दीपिका-रणवीर 1 दिसंबर को मुंबई में ही एक और रिसेप्शन पार्टी देंगे जिसमें बी टाउन की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की चर्चा है. बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी ने 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी की थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में रणवीर ने खुलासा किया कि वे 3 साल पहले ही दीपिका से शादी करना चाहते थे.
फिल्मफेयर को दिये एक इंटरव्यू में रणवीर ने कहा,’ 6 महीने की रिलेशनशिप के बाद ही मुझे समझ आ गया था कि दीपिका ही वो लड़की है जिसके साथ मैं अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहता हूं.’
उन्होंने आगे कहा,’ हम 6 सालों तक रिलेशनशिप में रहें. इस दौरान मुझे एहसास हुआ कि ये ही वो लड़की है जिससे मैं शादी करना चाहता हूं. मैं पिछले तीन सालों से शादी के बारे में सोच रहा था. सिर्फ दीपिका के हां का इंतजार था. मैंने सोचा था कि जैसे ही वो हां करेगी मैं बिना वक्त गंवाये शादी कर लूंगा.’
शादी को लेकर दीपिका की ख्वाहिश के बारे में बात करते हुए रणवीर सिंह ने इंटरव्यू में बताया,’ मैं वो ही करना चाहता था जो दीपिका चाहती थीं. शादी को लेकर उसकी अपनी ख्वाहिश थी, उसकी एक सोच थी और मैं चाहता कि उसकी सभी ख्वाहिशें पूरी हो. वो जैसा चाहती थी वैसा ही हुआ. मैं खुश रहना चाहता हूं और मेरी खुशी दीपिका की खुशी में है.