सारा अली खान का बड़ा खुलासा- सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट से करती हैं ये काम

सारा अली खान जल्‍द ही फिल्‍म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही हैं. इस फिल्‍म में वे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत संग नजर आनेवाली हैं. इनदिनों सारा फिल्‍म के प्रमोशन में पूरी तरह व्‍यस्‍त हैं और मीडिया हाउसेस को इंटरव्‍यू दे रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्‍होंने एक बड़ा खुलासा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2018 10:16 AM

सारा अली खान जल्‍द ही फिल्‍म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही हैं. इस फिल्‍म में वे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत संग नजर आनेवाली हैं. इनदिनों सारा फिल्‍म के प्रमोशन में पूरी तरह व्‍यस्‍त हैं और मीडिया हाउसेस को इंटरव्‍यू दे रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्‍होंने एक बड़ा खुलासा किया. Film Companion को दिए इंटरव्यू के दौरान सारा ने कहा कि उनका एक फेक अकाउंट है. इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्‍या ट्विटर पर उनका अकाउंट है तो उन्‍होंने कहा- नहीं… लेकिन मैं किसी और नाम से ट्विटर पर हूं.

सारा ने बताया कि, वे जल्‍द ही ट्विटर पर आनेवाली हैं. सैफ अली खान की बेटी सारा ने आगे बताया,’ मैं एक नॉर्मल लड़की हूं. मैंने एक आम लड़की की तरह लोगों को स्‍टॉक करती हूं. मेरा एक फेक इंस्‍टाग्राम अकाउंट है.’

सारा ने कहा,’ इस फेक इंस्‍टाग्राम अकाउंट से मैं सबको फॉलो करती हूं और तो और मैं हॉट मॉडल की तसवीरों को भी लाइक करती हूं.’ बता दें कि सारा अपने ऑफिशियल इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तसवीरें शेयर करती रहती हैं. सारा की पहली फिल्‍म रिलीज होने से पहले उन्‍होंने अच्‍छी-खासी फैन फ्लोविंग बना ली है.

हाल ही में एक रेडियो स्‍टेशन पहुंची सारा ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले. सारा से जब पूछा गया कि तैमूर आपको किस नाम से बुलाते हैं ? सारा ने जवाब दिया, तैमूर मुझे गोल कहकर बुलाते हैं. करीना को वो अम्‍मा, पापा अब्‍बा को और इब्राहिम को भाई कहकर बुलाते हैं. सारा का जवाब सुनकर सुशांत कहते हैं कि शायद वो उन्‍हें गोल्‍ड कहना चाहते होंगे.

उन्‍होंने पापा सैफ की दूसरी पत्‍नी करीना कपूर के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा, करीना बहुत प्रोफेशनल हैं वे अपने काम और घर को बेहतरीन तरीके से संभालती हैं. उनके काम करने का तरीका बहुत अलग है. वे भी करीना की तरह पेशेवराना रूप अपनाना चाहती हैं.

बता दें कि, अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही ‘केदारनाथ’ 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. उनकी दूसरी फिल्‍म ‘सिंबा’ है जिसमें उनके आपोजिट रणवीर सिंह मुख्‍य भूमिका में हैं. वहीं रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंबा 29 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version