जोधपुर : बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी गायक निक जोनस ने शनिवार को ईसाई रीति-रिवाज से शादी की. इसे पूरब और पश्चिम का एक शानदार मिलन बताया जा रहा है. इस प्रेमी जोड़े ने कैथोलिक रीति-रिवाज से विवाह किया.
खबरों की मानें तो निक जोनस के पिता पॉल केविन जोनस सीनियर ने प्रियंका के स्वर्गीय पिता अशोक चोपड़ा की भूमिका बखूबी निभायी और उनका हाथ निक जोनस के हाथ में थमाया. यहां चर्चा कर दें कि प्रियंका चोपड़ा के पिता की मौत कैंसर से हो गयी थी. बचपन से ही प्रियंका अपने पिता के काफी करीब थीं. हालांकि उनकी जगह कोई नहीं ले सकता लेकिन निक के पिता ने पूरा प्रयास किया कि प्रियंका को उनके पिता की कमी महसूस न हो.
गौर हो कि इस कपल की पहली मुलाकात पिछले साल हुई थी. जानी मानी शख्सियतों के विदेश में शादी करने की प्रवृत्ति के उलट प्रियंका ने भारत में ही शादी करने का फैसला किया और इसके लिए उन्होंने जोधपुर के उमेद भवन पैलेस को चुना, जिसे शादी करने के लिहाज से दुनिया के सबसे शानदार स्थानों में एक माना जाता है.
खबर के मुताबिक, ईसाई समारोह में दूल्हे के पिता पॉल केविन जोनस ने अपनी रस्मों को पूरा किया. दूल्हा, दुल्हन (प्रियंका और जोनस) रॉल्फ लॉरेन द्वारा डिजाइन किये गये कपड़े पहने हुये थे. प्रियंका ने डिजाइनर द्वारा तैयार किया गया वेडिंग गाउन पहन रखा था, जबकि निक ने बैंगनी रंग का परंपरागत कोट पहना था.
शादी में दोनों वर वधू के परिजन के अलावा उनके करीबी मित्र शामिल हुए.