मुंबई : बॉलीवुड के ‘बाजीराव मस्तानी’ यानी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने बीते 14 और 15 नवंबर को इटली में सात फेरे लिये थे और इसके बाद इस कपल ने बेंगलुरु और मुंबई में दो शानदार रिसेप्शन दिये. शनिवार को मुंबई में दिये गये रिसेप्शन में क्रिकेट जगत के सितारे और बॉलीवुड के दिग्गज पहुंचे.
VIDEO
रिसेप्शन में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी पहुंचे और यहां रंग जमा दिया. जी हां , रिसेप्शन में पहुंचे अमिताभ ने अपने चर्चित गाने जुम्मा-चुम्मा पर ठुमके लगाये जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रणवीर की रिक्वेस्ट पर अमिताभ बच्चन ने डांस किया.
वीडियो में रणवीर संग अमिताभ बच्चन गाने का सिग्नेचर स्टेप करते दिख रहे हैं. पार्टी में अमिताभ पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वतेा बच्चन नंदा और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ पहुंचे थे. आप भी देखें वायरल हो रहे इस वीडियो को…