कैंसर से जंग लड़ रही सोनाली बेंद्रे, अमेरिका से इलाज कराने के बाद लौटेंगी मुंबई

मुंबई : अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे न्यूयार्क में करीब पांच महीने तक कैंसर का इलाज करवाने के बाद घर वापस आने को लेकर उत्साहित हैं. जुलाई के पहले हफ्ते में सोनाली ने बताया था कि वह हाई ग्रेड कैंसर से पीड़ित हैं और इस बीमारी के इलाज के सिलसिले में न्यूयार्क में हैं. बेंद्रे ने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2018 6:27 PM

मुंबई : अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे न्यूयार्क में करीब पांच महीने तक कैंसर का इलाज करवाने के बाद घर वापस आने को लेकर उत्साहित हैं. जुलाई के पहले हफ्ते में सोनाली ने बताया था कि वह हाई ग्रेड कैंसर से पीड़ित हैं और इस बीमारी के इलाज के सिलसिले में न्यूयार्क में हैं.

बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने प्रशंसकों को यह बात बतायी और कहा, कहते हैं कि दूरियां दिलों को करीब ले आती हैं. ऐसा जरूर होता है. उस दूरी को कभी कम न समझें जो सबक देती है. अपने घर से दूर न्यूयार्क में मैंने महसूस किया कि मैं कई कहानियों से रूबरू हो रही हूं.

इसे भी पढ़ें…

सोनाली बेंद्रे की नयी तसवीर वायरल, पहले से ज्‍यादा छोटे बालों में आईं नजर

हर व्यक्ति अपनी कहानी अलग तरीके लिखना चाहता है. हर व्यक्ति इसके लिए संघर्ष करता है, लेकिन कभी हार नहीं मानता. उन्होंने आगे कहा है कि अब वह वहां जा रही हैं जहां उनका दिल है, यानी अपने घर.

इसे भी पढ़ें…

सोनाली बेंद्रे को हाई-ग्रेड कैंसर, कहा- मैं इसका सामना करूंगी

सोनाली ने कहा, यह एक ऐसा अहसास है जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि एक बार फिर अपने परिवार और दोस्तों से मिलने की बहुत खुशी है. यह समय रोमांच, प्यार और उस अपनेपन का है जिसके सहारे मैं यहां तक पहुंच पायी. आभार……

हालांकि, सोनाली ने अपने इलाज के बारे में कोई ब्यौरा नहीं दिया है. 90 के दशक में दिलजले, सरफ़रोश’ और डुप्लीकेट जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली सोनाली ने फिल्म निर्माता गोल्डी बहल से शादी की है. इस दंपत्ति का 13 वर्षीय एक बेटा रणवीर है.

Next Article

Exit mobile version