रणवीर सिंह की फिल्‍म सिंबा का ट्रेलर रिलीज, अजय देवगन की भी दिखी झलक

रणवीर सिंह और सारा अली खान स्‍टारर फिल्‍म ‘सिंबा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन के साथ होती है. ‘सिंबा’ में जो कहानी दिखा रही है वो काफी मसालेदार है. फिल्‍म में रणवीर सिंह एक ऐसे पुलिस अफसर के किरदार में हैं जो पैसा कमाने के लिए पुलिस में भर्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 3:11 PM

रणवीर सिंह और सारा अली खान स्‍टारर फिल्‍म ‘सिंबा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन के साथ होती है. ‘सिंबा’ में जो कहानी दिखा रही है वो काफी मसालेदार है. फिल्‍म में रणवीर सिंह एक ऐसे पुलिस अफसर के किरदार में हैं जो पैसा कमाने के लिए पुलिस में भर्ती हुआ है. लेकिन ऐसी एक घटना घट जाती है जिसके बाद वो रेपिस्‍ट को सबक सिखाने के लिए वो उनसे भिड़ जाता है.

बताया जा रहा है कि सिंबा तेलुगू में बनी फिल्‍म ‘टेंपर’ का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. ओरिजनल फिल्‍म में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल निभाया है. फिल्‍म में संवाद और सींस ‘सिंबा’ की तरह ही है. रणवीर थोड़े मजाकिया अंदाज में भी नजर आ रहे हैं.

फिल्‍म 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्‍म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. शादी के बाद रणवीर की यह पहली फिल्‍म है. वहीं सारा अली खान की यह दूसरी फिल्‍म है. फिल्‍म के ट्रेलर को बेहद पसंद किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version