इस वजह से दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन में शामिल नहीं हुए सलमान खान
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के बाद अब प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास भी विवाह बंधन में बंध चुके हैं. प्रियंका-निक जल्द ही अपने बॉलीवुड के दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी देनेवाले हैं. वहीं दीपिका और रणवीर ने 1 दिसंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में शानदार रिसेप्शन पार्टी दी. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई नामी चेहरे […]
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के बाद अब प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास भी विवाह बंधन में बंध चुके हैं. प्रियंका-निक जल्द ही अपने बॉलीवुड के दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी देनेवाले हैं. वहीं दीपिका और रणवीर ने 1 दिसंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में शानदार रिसेप्शन पार्टी दी. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई नामी चेहरे नजर आये. हालांकि सलमान खान इस पार्टी से नदारद दिखे. सभी ने उन्हें इस इवेंट में मिस किया लेकिन भाईजान इस पार्टी में किसी कारण से शामिल नहीं हो पाये. अब इसका खुलासा हो गया है.
दरअसल सलमान खान किसी नाराजगी की वजह से नहीं बल्कि किसी दूसरी वजह से इस शादी में नहीं पहुंचे. सलमान दीपवीर के मुंबई सेलेब रिसेप्शन के समय मुंबई में ही थे ही नहीं.
बताया जा रहा है कि सलमान खान उस दिन अपने एक दोस्त की शादी में थाईलैंड गये थे. खबरें हैं कि उन्होंने यहां खूब मजे किये और जी भरकर डांस किया. यह तो सभी जानते ही हैं कि सलमान खान फैमिली फंक्शन कितना इंज्वॉय करते हैं. अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर की शादी में सलमान ने जमकर डांस किया था. थाईलैंड में भी सलमान ने रंग जमा दिया.
बता दें कि दीपिका पादुकोण ने इटली के लेक कोमो में 14-15 नवंबर को शादी थी. दोनों ने पहले कोंकणी और फिर सिंधी रीति-रिवाज से शादी की थी. इसके बाद दोनों ने बेंगलुरू में अपने करीबियों के लिए रिसेप्शन पार्टी दी थी. इसके बाद मुंबई में अपने करीबी रिश्तेदारों के लिए उन्होंने दूसरी रिसेप्शन पार्टी दी थी. इसके बाद तीसरी बार उन्होंने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए 1 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी दी थी. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिकरत की थी.