रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ को बड़े पैमाने पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है. अगले साल मई में फिल्म चीन में प्रदर्शित होगी. फिल्म के निर्माता लाइका प्रोडक्शंस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. फिल्म निर्माता ने एक बयान में बताया कि चीन में 2.0 के प्रदर्शन के लिए वे बीजिंग स्थित एक फिल्म निर्माण एवं वितरण कंपनी के संपर्क में हैं. पिछले कुछ वक्त से चीन भारतीय फिल्मों के लिए एक बड़ा बाजार बन चुका है. कई भारतीयों फिल्मों ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े है.
बयान में कहा गया है, ‘‘रजनीकांत की डब की गई उपशीर्षक वाली यह फिल्म चीन में दस हजार सिनेमाघरों के 56 हजार स्क्रीनों पर दिखायी जाएगी. इनमें से 47 हजार स्क्रीन थ्री डी होंगे.”
इसमें कहा गया है, ‘लागत के हिसाब से यह सबसे बड़ी फिल्म है. शंकर के निर्देशन में बनी 2.0 में रजनीकांत और अक्षय कुमार के अलावा अभिनेत्री एमी जैक्सन भी मुख्य भूमिका में हैं. बयान में कहा गया है कि इस फिल्म में संगीत दो बार के आस्कर विजेता ए आर रहमान ने दिया है. ‘2.0’ साइंस फिक्शन फिल्म है.
फिल्म में अक्षय कुमार न पक्षीराजन नाम के एक ऐसे पक्षी विशेषज्ञ की भूमिका निभाई है जो फोन और टॉवरों से निकलने वाले विकिरण की वजह से पक्षियों पर मंडरा रहे खतरे को देखकर काफी चितिंत है. एक हादसे के दौरान उसमें सुपरपॉवर्स आ जाती है और वो मोबाइल फोन के खिलाफ मोर्चा खोल देता है. इस जंग में उसे रोकने के लिए लौटता है सुपर रोबोट चिट्टी. फिल्म में रजनीकांत डबल रोल में हैं. उन्होंने रोबोट चिट्टी के साथ-साथ कंप्यूटर जीनियस डॉ. वशीगरन का किरदार निभाया है.
रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ 12 अक्टूबर को चीनी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी जिसने शानदार कमाई की थी. फिल्म ने 25 अक्टूबर तक 102.09 करोड़ की कमाई की. वहीं हिंदी मीडियम ने 102.18 करोड़, सीक्रेट सुपरस्टार ने 173.82 करोड़, बजरंगी भाईजान ने 55.22 करोड़, दंगल ने 80.02 करोड़ और पीके ने 36.30 करोड़ की कमाई की थी.
अब देखना दिलचस्प होगा कि रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 122.50 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.