नयी दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मिका सिंह को दुबई में एक ब्राजीलियाई लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. मीका पर 17 साल की ब्राजीलियाई लड़की ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार दुबई पुलिस ने मीका सिंह को हिरासत में लेकर मुरक्काबात थाने में रखा है. रिपोर्ट के अनुसार मीका सिंह पर ब्राजीलियाई लड़की को आपत्तिजनक तसवीरें भेजना का आरोप है.
गौरतलब हो कि इससे पहले भी मीका सिंह विवादों के कारण पुलिस हिरासत में रहे हैं. 2015 में एक कार्यक्रम के दौरान एक डॉक्टर के साथ हाथापाई के आरोप में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था. 2014 में उनपर हिट एंड रन मामल में केस दर्ज हुआ था. 2006 में राखी सावंत ने भी मीका पर जबरन किस करने का अरोप लगायी थी.