16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा को ”स्‍कैम आर्टिस्‍ट” लिखने वाली लेखिका ने माफी मांगी

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के संबंधों पर लिखे आपत्तिजनक लेख पर चारों ओर से आलोचना का सामने करने वाली ‘द कट’ की लेखिका मारिया स्मिथ ने माफी मांग ली है. ‘द कट’ की वेबसाइट पर प्रकाशित लेख ‘मॉडर्न डे स्कैम आर्टिस्ट’ में दावा किया गया था कि निक ने अपनी इच्छा के विरुद्ध शादी […]

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के संबंधों पर लिखे आपत्तिजनक लेख पर चारों ओर से आलोचना का सामने करने वाली ‘द कट’ की लेखिका मारिया स्मिथ ने माफी मांग ली है. ‘द कट’ की वेबसाइट पर प्रकाशित लेख ‘मॉडर्न डे स्कैम आर्टिस्ट’ में दावा किया गया था कि निक ने अपनी इच्छा के विरुद्ध शादी की है. यह लेख पूरी तरह नस्लवाद, स्त्री विरोधी आदि बातों से भरा था. इंटरनेशनल मैगजीन ने प्रियंका को ‘ग्लोबल स्कैम आर्टिस्ट’ लिख दिया जिसके बाद बॉलीवुड की कई अभिनेत्र‍ियां इस लेख को लेकर आग बबूला हो गईं.

स्मिथ ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस और उन पाठकों जिन्हें मेरे शब्दों से ठेस पहुंची, उनसे तहे दिल से माफी मांगना चाहती हूं. मैं नस्लवाद, विदेशी लोगों से नफरत या लैंगिक भेदभाव का समर्थन नहीं करती.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ मैंने जो लिखा, मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेती हूं और मैं गलत थी. मुझे वाकई खेद है.’ लेख की आलोचना के बाद वेबसाइट ने भी इस पर माफी मांगते हुए लेख को हटा (वेबसाइट से) दिया था. यह लेख ‘द कट’ वेबसाइट पर पत्रकार मारिया स्मिथ ने लिखा है. इस लेख में दावा किया गया है कि निक जोनास ‘‘अपनी इच्छा के विरुद्ध इस चालबाजी से भरे संबंध में हैं.’

https://twitter.com/mRiah/status/1071148630168481794?ref_src=twsrc%5Etfw

यह लेख ‘द कट’ वेबसाइट पर पत्रकार मारिया स्मिथ ने लिखा है. इस लेख में दावा किया गया है कि निक जोनास ‘‘अपनी इच्छा के विरुद्ध इस चालबाजी से भरे संबंध में हैं.’

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास 1-2 दिसंबर को विवाह बंधन में बंधे. दोनों ने शादी के लिए जोधपुर के उमैद भवन को चुना था. इस जोड़े ने पहले ईसाई और दूसरे दिन हिंदू रिति-रिवाज से शादी है. दोनों ने 4 दिसंबर को दिल्‍ली के ताज होटल में पहला रिसेप्‍शन दिया. इस पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे. एक ओर जहां इस खूबसूरत कपल को लेकर बधाईयों का तांता लगा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें