अनुष्का ने बॉलीवुड में पूरे किये 10 साल, कहा, ‘किस्मत भी साहसी का साथ देती है”

मुंबई : बॉलीवुड में अपने करियर के 10 वर्ष पूरे करने वाली अदाकारा अनुष्का शर्मा अपनी सफलता का श्रेय अभिनेता, निर्माता और उद्यमी के तौर पर लीक से हट कर लिए गए निर्णयों को देती हैं. वर्ष 2008 में ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का ने ‘बैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2018 5:50 PM

मुंबई : बॉलीवुड में अपने करियर के 10 वर्ष पूरे करने वाली अदाकारा अनुष्का शर्मा अपनी सफलता का श्रेय अभिनेता, निर्माता और उद्यमी के तौर पर लीक से हट कर लिए गए निर्णयों को देती हैं.

वर्ष 2008 में ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का ने ‘बैंड बाजा बारात’ , ‘एनएच10′, ‘पीके’, ‘सुल्तान’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. अनुष्का ने कहा, मैंने हमेशा लीक से हटकर चीजों का चुनाव किया क्योंकि मेरे भीतर से इसके लिए आवाज आती थी.

VIDEO: अनुष्‍का शर्मा ने विराट कोहली की इस बात को बताया ‘बकवास’

यह सफलता उन लीक से हटकर लिए निर्णयों की ही देन है. मैंने अपना करियर लीक से हट कर लिए निर्णयों से बनाया और इसलिए ही मैं फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बना पायी. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि किस्मत भी साहसी का ही साथ देती है. मैंने इसे कभी जोखिम भरा समझकर नहीं किया.

अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के बारे में कही ऐसी बात…

मैंने ऐसा किया क्योंकि मुझे ये करना सही लगा. मेरे लिए मन की सुनना आसान काम है. अनुष्का शर्मा ने लगातार फिल्में करने के बाद अब नये प्रोजेक्ट करने से पहले थोड़ा समय लेने की ठानी है, क्योंकि वह फिल्म जगत में अपना स्थान अब सुरक्षित समझती हैं. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैं 24 घंटे काम कर रही हूं और मेरी जिंदगी उन लोगों के हाथ में हैं जिन्हें मैं अपना समय दे रही हूं.

क्‍या विराट और अनुष्‍का के घर गूंजने वाली है किलकारी ?

मैं समय लेकर फिल्मों का चयन करना चाहती हूं. मैं इस सिलसिले में कुछ लोगों से बात भी कर रही हूं. मैं उस मुकाम पर पहुंच गई हूं जहां मैं सुरक्षित महसूस करती हूं और नयी फिल्में करने से पहले समय ले सकती हूं.

प्रेग्‍नेंसी की खबरों पर अनुष्‍का शर्मा ने तोड़ी चुप्‍पी, कह दी ऐसी बात

अदाकारा का हालांकि कैमरे के पीछे थमने का कोई इरादा नहीं है और वह जल्द ही ‘आमेजन प्राइम वीडियो’ और ‘नेटफ्लिक्स’ के लिए एक शो का निर्माण करने वाली हैं. अनुष्का इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जीरो’ के प्रचार में व्‍यस्‍त हैं. फिल्म में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके बाद अभी अनुष्का ने कोई नयी फिल्म साइन नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version