इंटरनेशल फिल्म फेस्टविल में गौरव की फिल्म कककक…किरण ने बनायी जगह
मुंबई : फिल्मेनिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी निर्देशक गौरव की फिल्म कककक…किरण का चयन नाइजीरिया में होने वाले इन शार्ट फिल्म फेस्टिवल के लिए किया गया है. नाइजीरिया के लेगोस में आयोजित इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कककक…किरण की स्क्रीनिंग 20 दिसम्बर को की जायेगी, जहाँ देश-विदेश से आयी अन्य फिल्मों के बीच यह […]
मुंबई : फिल्मेनिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी निर्देशक गौरव की फिल्म कककक…किरण का चयन नाइजीरिया में होने वाले इन शार्ट फिल्म फेस्टिवल के लिए किया गया है. नाइजीरिया के लेगोस में आयोजित इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कककक…किरण की स्क्रीनिंग 20 दिसम्बर को की जायेगी, जहाँ देश-विदेश से आयी अन्य फिल्मों के बीच यह फिल्म अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराएगी.
गौरतलब है कि यह फिल्म अपने निर्माण और दिल्ली युनिवर्सिटी में हुई अपनी पहली स्क्रीनिंग के वक़्त से ही चर्चा में रही है. साइको सस्पेंस आधारित इस फिल्म का सबसे मजबूत पक्ष मुख्य भूमिका में बॉलीवुड अभिनेता आलोक पांडेय और अन्य भूमिकाओं में अभिनेत्री दीक्षा गोस्वामी, अभिनेता नलिन सिंह और राकेश चौधरी का अभिनय था. फिल्म पहले ही समीक्षकों द्वारा काफी सराही जा चुकी है