रणबीर संग शादी की खबरों पर भड़की आलिया भट्ट, फैन के सवाल पर दिया ऐसा रियेक्‍शन

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर पिछले कुछ समय से अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों जल्‍द ही अयान मुखर्जी की फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ में नजर आनेवाले हैं. शूटिंग से इतर दोनों को कई बार एकसाथ क्‍वालिटी टाइम बिताते देखा गया है. दोनों कई मौकों पर इशारों-इशारों में अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2018 2:11 PM

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर पिछले कुछ समय से अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों जल्‍द ही अयान मुखर्जी की फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ में नजर आनेवाले हैं. शूटिंग से इतर दोनों को कई बार एकसाथ क्‍वालिटी टाइम बिताते देखा गया है. दोनों कई मौकों पर इशारों-इशारों में अपने प्‍यार का इजहार कर चुके हैं. हाल ही में आलिया अपने फैंस के जवाब देने के लिए ट्विटर आई. जिसके बाद आलिया के पास सवालों की झड़ी लग गई लेकिन एक सवाल उनके लिए मुश्किल का सबब बन गया.

फैन को जवाब देने को लेकर आलिया कुछ ऐसा कह गईं कि हर कोई हैरान रह गया. दरअसल एक फैन ने ट्विटर पर पूछा, ‘ क्‍या मैं आपको आलिया की जगह आलिया कपूर बुला सकती हूं.’ आलिया यह सवाल सुनकर चिड़ गईं.

फैन को जवाब देने के बजाय आलिया ने तिलमिला कर उनसे ही एक और सवाल पूछ लिया. आलिया ने फैन ने पूछ दिया,’ क्‍या मैं तुमको हिमांशु कपूर बुला सकती हूं ? आलिया के इस जवाब से साफ है कि फैन के इस सवाल से वे नाराज हुईं. बताया जा रहा है कि आलिया और रणबीर के रिश्‍ते को लेकर दोनों का परिवार गंभीर है.

रणबीर कपूर के माता-पिता नीतू कपूर और ऋषि कपूर आलिया को बेहद पसंद करते हैं. हाल ही में आलिया के पापा महेश भट्ट के बयान ने सबको चौंका दिया था. उन्‍होंने कहा था कि,’ जाहिर तौर पर दोनों एकदूसरे से प्‍यार करते हैं. आपको इस बात को समझने में दिक्‍कत नहीं होनी चाहिये. मुझे रणबीर कपूर पसंद है और वह बहुत अच्‍छे इंसान हैं. उन्‍हें इस रिश्‍ते को आगे कैसे बढ़ाना है ये उन्‍हें सोचने की जरूरत है.’

उन्‍होंने कहा था,’ मुझे नहीं पता कि दोनों कब शादी कर रहे हैं. शादी कब करना है यह फैसला उन दोनों का है. यह कहना गलत न होगा कि इस कपल के फैंस को दोनों की शादी के लिए और इंतजार करना होगा.’

Next Article

Exit mobile version