मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत हाल ही में प्रदर्शित हुई अपनी फिल्म ‘‘केदारनाथ” को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं और उनका कहना है कि इससे उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है. सारा अली खान ने इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और आलोचकों से भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. फिल्म सात दिसंबर को रिलीज हुई है.
सुशांत ने इस फिल्म में एक मुस्लिम पिट्ठू (पोर्टर) की भूमिका निभायी है. अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित यह फिल्म उत्तराखंड की बाढ़ त्रासदी की पृष्ठभूमि पर आधारित है.
स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स 2018 से इतर सुशांत ने कहा, ‘‘मैं दर्शकों की तरफ से फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से वास्तव में खुश हूं. जब एक अभिनेता के काम की सराहना की जाती है, तब वास्तव में अच्छा महसूस होता है और इससे प्रोत्साहन ही मिलता है.’ उन्होंने कहा कि वह काफी खुश हैं कि दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है.