दीपिका पादुकोण का खुलासा- उनकी रिसेप्‍शन पार्टी में क्‍यों नहीं पहुंचे रणबीर कपूर?

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी इस साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही. दोनों ने भले ही अपनी शादी में बॉलीवुड के सितारों को नहीं बुलाया लेकिन शादी के बाद उन्‍होंने लगातार तीन रिसेप्‍शन पार्टियां दी. दीपिका-रणवीर ने 11 दिसंबर की रात मुबंई के ग्रैंड हयात होटल में बॉलीवुड सितारों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2018 2:37 PM

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी इस साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही. दोनों ने भले ही अपनी शादी में बॉलीवुड के सितारों को नहीं बुलाया लेकिन शादी के बाद उन्‍होंने लगातार तीन रिसेप्‍शन पार्टियां दी. दीपिका-रणवीर ने 11 दिसंबर की रात मुबंई के ग्रैंड हयात होटल में बॉलीवुड सितारों के लिए पार्टी रखी थी. इस पार्टी में कई चर्चित सेलेब्‍स शामिल हुए थे. लेकिन दीपिका पादुकोण एक्‍स ब्‍वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर इस पार्टी में नहीं पहुंचे. रणबीर की करीबी दोस्त आलिया भट्ट भी पार्टी से गायब रहीं.

ऐसे में सभी के मन में सवाल था कि आखिरकार रणबीर कपूर इस कपल की रिसेप्‍शन पार्टी में क्‍यों शामिल नहीं हुए. अब ‘पद्मावत’ एक्‍ट्रेस ने इन सवालों पर अपनी खामोशी तोड़ दी है और रणबीर के पार्टी में शामिल नहीं होने ही असली वजह का खुलासा किया है.

VIDEO देखें – साल 2018 की 9 चर्चित शादियां

https://www.youtube.com/watch?v=Hzz_qNYipEc?start=224

सूत्रों के अनुसार, फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के बिजी शेड्यूल के कारण रणबीर और आलिया इस रिसेप्‍शन पार्टी का हिस्‍सा नहीं बन पाये. लेकिन हाल ही में Famously Filmfare को दिये एक इंटरव्यू में दीपिका ने खुलासा किया कि रणबीर इस कार्यक्रम का हिस्‍सा क्‍यों नहीं बन पाये. उन्‍होंने बताया कि रिसेप्‍शन के बाद उनसे उनकी बात नहीं हो पाई है.

अभिनेत्री ने कहा,’ रिसेप्‍शन से पहले ही उनकी आपस में बातचीत हुई थी.’ हालांकि दीपिका ने कहा कि वे जानती हैं रणबीर किस तरह के व्‍यक्ति हैं और उनके साथ उनका कैसा रिश्‍ता है. उन्होंने यह भी कहा कि यही उनके रिलेशनशिप की खूबसूरती है कि वे ‘काफी कुछ न कहके बहुत कुछ कह जाते हैं.’

दीपिका के जवाब से साफ है कि दोनों के बीच अभी भी अच्‍छी बॉन्डिंग देखी जाती है. दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर कभी एकदूसरे के साथ काफी क्‍लोज़ रह चुके हैं. हालांकि अब दोनों अपनी-अपनी लाईफ में आगे बढ़ चुके हैं. दीपिका पादुकोण जहां पिछले महीने रणवीर सिंह संग विवाह बंधन में बंध चुकी हैं वहीं रणबीर को लेकर खबरें हैं कि आलिया के साथ रिलेशनशिप में हैं.

Next Article

Exit mobile version