13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#MeTooIndia : सोनू निगम को अनु मलिक का बचाव करना पड़ा भारी, सोना महापात्रा ने सुना दी खरी-खरी

मुंबई : गायिका सोना महापात्रा ने अनु मलिक का कथित बचाव करने पर बुधवार को सोनू निगम की आलोचना की. सोना महापात्रा ने अनु मलिक को ‘सीरियल शिकारी’ कहा था. मीडिया के एक सम्मेलन में इस सप्ताहांत को सोनू निगम ने कथित रुप से कहा था कि बिना सबूत के अनु मलिक पर आरोप लगाया […]

मुंबई : गायिका सोना महापात्रा ने अनु मलिक का कथित बचाव करने पर बुधवार को सोनू निगम की आलोचना की. सोना महापात्रा ने अनु मलिक को ‘सीरियल शिकारी’ कहा था.

मीडिया के एक सम्मेलन में इस सप्ताहांत को सोनू निगम ने कथित रुप से कहा था कि बिना सबूत के अनु मलिक पर आरोप लगाया गया और उन्होंने मी टू आरोपों पर मर्यादित चुप्पी साधे रखी.

सोना महापात्रा, श्वेता पंडिता और दो अन्य उभरती गायिकाओं ने अक्टूबर में सोनू निगम के लंबे समय से मित्र रहे अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जब मी टू आंदोलन तेजी पकड़ रहा था. अनु मलिक पर ‘सीरियल शिकारी’ का आरोप लगा चुकीं सोना महापात्रा ने बुधवार को ट्वीट किया, मैंने हमेशा ही सोनू निगम को उनके ज्यादातर साथियों में उनकी कला में उत्कृष्ट, तेज, मेधावी, पाया और हां दयालु भी पाया.

इसे भी पढ़ें…

#MeToo : अनु मलिक पर गिरी गाज, ‘इंडियन आइडल’ से हटे

लेकिन उन्हें ऐसा कहते हुए सुनकर तथा पक्षपात के लिए उनके द्वारा नकारात्मक पक्ष को चुने जाने पर बड़ी निराश महसूस कर रही हूं. मैं आशा कर रही हूं कि वह अहसास करेंगे कि यह कितना निराशाजनक है. उन्होंने लिखा, लखपति के काम छूट जाने पर इतनी सहानुभूति. उनके अधिकार संपन्न परिवार के ‘उत्पीड़न’ पर ऐसी समानुभूति.

लेकिन उन्होंने जिन लड़कियों और महिलाओं का उत्पीड़न किया, उनके बारे में क्या. इतनी सारी गवाही क्या पर्याप्त सबूत नहीं है? मी टू: सोनू निगम अनु मलिक का समर्थन करते हैं : सबूत कहां है. अनु मलिक ने बार बार इन आरोपों से इनकार किया है. उनके वकील ने कहा था कि मी टू आंदोलन उनके मुवक्किल का चरित्र हनन के लिए किया जा रहा है. इन आरोपों के बाद अनु मलिक टीवी शो ‘इंडियन आइडल’ के जूरी सदस्य के पद से हट गये थे.

इसे भी पढ़ें…

#MeToo: सोना महापात्रा के बाद अब श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

वर्ष 2004 से ही वह इसका हिस्सा थे. सोना महापात्रा ने निगम के इस कथन पर भी टिप्पणी की कि अनु मलिक के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, हां संभवत 100 से अधिक महिलाएं और पुरुष हो सकते हैं जो मलिक के गालीगलौज वाली भाषा की पुष्टि कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि सोनू निगम उम्मीद करते हैं कि सभी महिलाएं और कम वय की लड़कियां रिकार्डिंग उपकरण, जासूसी कैमरे , अन्य सबूत एकत्रीकरण उपकरण ले जाएं कयोंकि उन्हें उनको बदनाम कर लाभ मिलने वाला है. सोनू निगम पाकिस्तान संबंधी बयान पर भी आलोचना से घिर गये हैं. उन्होंने कथित रुप से कहा था कि यदि मैं पाकिस्तान से होता तो अच्छा होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें