रोहित शेट्टी के साथ फिल्म करने के लिए हाथ जोड़कर काम मांग पड़ा : सारा अली खान
फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज हो रही है. सारा की पहली फिल्म "केदारनाथ" में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई. अब सिंबा में उनकी भूमिका पर सबकी नजर है. सारा की अभी से अलग फैन फॉलोविंग हो गयी है. इस फिल्म में काम करने के लिए सारा ने खूब मेहनत की सिर्फ किरदार के […]
फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज हो रही है. सारा की पहली फिल्म "केदारनाथ" में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई. अब सिंबा में उनकी भूमिका पर सबकी नजर है. सारा की अभी से अलग फैन फॉलोविंग हो गयी है. इस फिल्म में काम करने के लिए सारा ने खूब मेहनत की सिर्फ किरदार के लिए नहीं बल्कि इसके डायरेक्टर रोहित शेट्ठी से काम मांगने के लिए भी सारा को कई मैसेज भेजने पड़े.
फिल्म सिंबा के प्रमोशन में जुटी सारा ने इस बारे में बताया कि रोहित शेट्टी की ‘सिंबा’ में काम इतनी आसानी से नहीं मिला, लगातार, कई बार रोहित को मेसेज करके काम मांगती रहीं. रोहित ने कई बार मेरे मैसेज का कोई जवान नहीं दिया. सारा बतातीं है कि एक दिन मैं सफेद रंग का सलवार कमीज पहन कर, बाल में जूड़ा लगाकर, एकदम साधारण रूप में काम मांगने और बात करने गई थी। मैंने रोहित सर के सामने सचमुच हाथ जोड़े और कहा कि सर आप मुझे काम दे दो
मैं नई थी, आज भी हूं, उस समय सिर्फ एक ही फिल्म केदारनाथ से जुड़ी थी, जिसका डावांडोल हो रहा था। ऐसे में कोई मुझे दूसरी फिल्म नहीं देने वाला था, लेकिन रोहित सर ने भरोसा जताया और अपनी फिल्म में लिया। लोगों को लगता होगा, यह सब बड़ी आसानी से मिल गया, हां मिला आसानी से, अब मैं दुगने प्रेशर में हूं, अब मुझे रोहित सर के साथ-साथ दुनिया को प्रूव भी करना है.
रोहित इस फिल्म में सारा को सिर्फ इसलिए नहीं लेना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि इससे केदरानाथ में परेशानी आयेगी. इससे केदारनाथ के निर्देशक अभिषेक कपूर को तकलीफ हो सकती है. खबरों की मानें तो बाद में रोहित के पास सारा की सिफारिश खुद अभिषेक कपूर ने की थी. सारा अली खान और रणवीर सिंह की फिल्म में सोनू सूद, वृजेश हिरजे, प्रकाश राज और आशुतोष राणा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, श्रेयश तलपड़े, अरशद वारसी, तुषार कपूर और कुणाल खेमू मेहमान कलाकार के रूप में नजर आएंगे.