नसीरुद्दीन शाह को मिला कांग्रेस नेता का समर्थन, कहा- ”डर के माहौल में जी रहे धर्मनिरपेक्ष लोग”

इंदौर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीड़ की हिंसा को लेकर फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के ताजा बयान का समर्थन करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने भाजपा पर निशाना साधा उन्होंने आरोप लगाया कि धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण के लिये भाजपा की कोशिशों से धर्मनिरपेक्ष लोग डर के माहौल में जी रहे हैं.चव्हाण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 8:06 AM

इंदौर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीड़ की हिंसा को लेकर फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के ताजा बयान का समर्थन करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने भाजपा पर निशाना साधा उन्होंने आरोप लगाया कि धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण के लिये भाजपा की कोशिशों से धर्मनिरपेक्ष लोग डर के माहौल में जी रहे हैं.चव्हाण ने यहां संवादददाओं से कहा, "शाह की बातों में दम है और इन पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिये.’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "बुलंदशहर में भीड़ की हिंसा की घटना और पांच राज्यों के हालिया विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण करना चाहती है. भाजपा को अहसास हो गया है कि जनता से उसकी वादाखिलाफी उसे चुनावों में महंगी पड़ने वाली है."

चव्हाण ने कहा, "भारत के धर्मनिरपेक्ष लोग डर के माहौल में जी रहे हैं। अगर आगामी लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी सरकार फिर से सत्ता में आ गयी, तो हमें डर है कि देश में न तो संविधान बचेगा, न ही जनतंत्र."

नसीरुद्दीन शाह ने बुलंदशहर में भीड़ की हिंसा में पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह की मौत की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए कहा है, "लोगों को कानून अपने हाथों में लेने की खुली छूट मिल गयी है. कई इलाकों में हम देख रहे हैं कि एक पुलिस अफसर की मौत के बनिस्बत एक गाय की मौत को ज्यादा अहमियत दी जाती है."

Next Article

Exit mobile version