फिल्म “जीरो” देखने से पहले जानिये कैसी है फिल्म

।। उर्मिला कोरी ।। फ़िल्म- जीरोनिर्माता- रेड चिलीजनिर्देशक- आनंद एल रायकलाकार- शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ,जीशान और अन्यस्टार- तीन निर्देशक आनंद एल राय और अभिनेता शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म जीरो ने दस्तक दे दी है.फ़िल्म की कहानी की बौने बउवा सिंह(शाहरुख खान)और साइंटिस्ट आरिफा(अनुष्का शर्मा) की प्रेमकहानी है.जो मेरठ,दिल्ली,मुम्बई,अमेरिका से मंगल ग्रह तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 3:03 PM

।। उर्मिला कोरी ।।

फ़िल्म- जीरो
निर्माता- रेड चिलीज
निर्देशक- आनंद एल राय
कलाकार- शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ,जीशान और अन्य
स्टार- तीन

निर्देशक आनंद एल राय और अभिनेता शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म जीरो ने दस्तक दे दी है.फ़िल्म की कहानी की बौने बउवा सिंह(शाहरुख खान)और साइंटिस्ट आरिफा(अनुष्का शर्मा) की प्रेमकहानी है.जो मेरठ,दिल्ली,मुम्बई,अमेरिका से मंगल ग्रह तक पहुंचती है. इस प्रेमकहानी में सुपरस्टार बबिता कुमारी( कैटरीना कैफ) भी है और ढेर सारे उतार चढ़ाव और ड्रामासे ये प्रेमकहानी गुजरती है.फ़िल्म के किरदारों को देखते हुए यह फ़िल्म आनंद एल राय का साहसिक प्रयास लगती है.
शारीरिक या मानसिक खामी हर प्रमुख किरदार में है और सबसे अहम उनमें हीनता कम आत्मविश्वास ज़्यादा है.फ़िल्म की कहानी इंटरवल तक शानदार है.इंटरवल के बाद फ़िल्म की कहानी भटक जाती है.कई बार कांसेप्ट अच्छा होने के बावजूद ट्रीटमेंट की वजह से फ़िल्म कमज़ोर पड़ जाती है .
अभिनय की बात करें तो शाहरुख खान अपने किरदार में बेहतरीन रहे हैं.कैटरीना का किरदार फ़िल्म में छोटा है लेकिन वे प्रभावी रही हैं.अनुष्का शर्मा सेरेबल पाल्सी की मरीज हैं.उनका काम भी अच्छा रहा है और बेहतरीन की उनसे उम्मीद थी.जीशान याद रह जाते हैं. तिग्मांशु को फ़िल्म में करने को कुछ खास नहीं था.फ़िल्म के दूसरे पहलुओं की बात करें तो फ़िल्म के संवाद फ़िल्म की आत्मा है.
वह फ़िल्म को बहुत ही एंगेज़िंग तरीके से बांधे रखते हैं खासकर पूरे फर्स्ट हाफ को. फ़िल्म का वीएफएक्स शानदार है.शाहरुख को बौना दिखाने में कामयाब रहे हैं.नासा वाले सीन्स भी अच्छे है .फ़िल्म का संगीत अच्छा है.कुलमिलाकर खामियों के बावजूद फ़िल्म एंटरटेन करती है.

Next Article

Exit mobile version