मुंबई:अभिनेत्री ऋचा चड्ढा उस वक्त मुश्किल में फंस गईं जब दिल्ली एयर पोर्ट पर उन्हें रोक लिया गया. बताया जा रहा है कि इसकी वजह एक आयुर्वेदिक ब्यूटी प्रोडक्ट था. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी वजह से ऋचा चड्ढा के लगेज की जांच की गई.
उनके लगेज में आयुर्वेदिक पाउडर था, जिसे वे पिछले छह माह से स्कीन केयर के लिए यूज कर रही हैं. उनके लगेज की तलाशी के बाद उन्हें जाने दिया गया. एयरपोर्ट पर हुई तलाशी को लेकर ऋचा चड्ढा काफी डिस्टर्ब थीं. इस वाकये को कुछ दिन बीत जाने के बाद उन्होंने इसका खुलासा किया. ऋचा गैंग्स ऑफ वासेपुर, ओये लकी जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकीं हैं.