फुटबॉल वर्ल्डकप के दिवाने बिग बी
नयी दिल्ली:बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फुटबॉल के बड़े दिवानों में एक है. अमिताभ ने वर्ल्डकप की शुरुआत में ही फेसबुक पर अपनी दिवानगी जाहिर कर दी थी. अमिताभ ने फेसबुक पर अपनी कवर तस्वीर भी बदल दी. सोशल नेटवर्किंग साइट पर अमिताभ के ट्वीट और फेसबुक के पोस्ट इसके गवाह है. अपने आने वाले […]
नयी दिल्ली:बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फुटबॉल के बड़े दिवानों में एक है. अमिताभ ने वर्ल्डकप की शुरुआत में ही फेसबुक पर अपनी दिवानगी जाहिर कर दी थी. अमिताभ ने फेसबुक पर अपनी कवर तस्वीर भी बदल दी. सोशल नेटवर्किंग साइट पर अमिताभ के ट्वीट और फेसबुक के पोस्ट इसके गवाह है.
अपने आने वाले सीरियल ‘युद्ध’ की प्रमोशन और शूटिंग समेत तमाम व्यस्तताओं के बीच बालीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन देर रात जागकर विश्व कप फुटबाल के मैचों का इन दिनों पूरा मजा ले रहे है और उनका ट्विटर हैंडल इसकी बानगी पेश करता है.
ब्राजील में चल रहे विश्व कप के उद्घाटन समारोह से लेकर अभी तक खेले गए प्रमुख मुकाबलों पर उन्होंने ट्वीट किया है. यही नहीं फुटबाल सितारों के लुक्स और उनकी जर्सी पर भी उनके ट्वीट देखे जा सकते हैं. मसलन ताजा ट्वीट में उन्होंने लिखा ,‘‘इस विश्व कप में खिलाडियों की किट सबसे आकर्षक है. खासकर अफ्रीकी देशों की और उनके प्रशंसक भी उसी तरह आकर्षक हैं.’’
गत चैम्पियन स्पेन के चिली के हाथों दूसरे मैच में 2 . 0 से हारकर बाहर होने के बाद उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट किये. उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा ,‘‘ विश्व कप..स्पेन को पता ही नहीं चल रहा था कि कैसे खेलना है. लगता है कि टीम जीत के लिये या खेलने के इरादे से खेल ही नहीं रही थी. सॉरी.’’ उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ हर चैम्पियन के जीवन में एक दिन ऐसा आता है कि जब उसे समझ में आता है कि दूसरा चैम्पियन तैयार हो चुका है.’’ उन्होंने इस हार पर आगे लिखा ,‘‘ दुखद किंतु सत्य. स्पेन विश्व कप से बाहर.
T 1520 – Must say the players kit on WC14 have been most attractive … especially those from the African nations .. as also of their fans !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 19, 2014
सर्वश्रेष्ठ को भी धूमिल होने से रोका नहीं जा सकता.’’
ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार के लुक्स की तुलना भले ही लोग अभिनेता कुणाल खेमू से कर रहे हों लेकिन अमिताभ को उनमें दक्षिण भारत के सुपर स्टार धनुष की छवि नजर आती है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा ,‘‘ पता नहीं क्यो मुझे लगता है कि दक्षिण के सुपर स्टार धनुष का चेहरा ब्राजील के नेमार से मिलता है.’’ विश्व कप में आत्मघाती गोलों की संख्या को लेकर उन्होंने लिखा ,‘‘इस विश्व कप में काफी आत्मघाती गोल देखने को मिल रहे हैं. ‘सेल्फी’ बनाने के और भी कलात्मक तरीके हैं.’’ अमिताभ फुलबॉल वर्ल्डकप के प्रति अपनी राय और पसंद सोशल नेटवर्किंग साइट पर जाहिर करते रहे हैं.