करीना को इस बात का है दुख, बोलीं – तैमूर को करनी होगी पूरी
करीना कपूर को इस बात का बेहद दुख है कि उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी नहीं की है और बेहद कम उम्र में ही बॉलीवुड में इंट्री कर ली थी. करीना ने खुद इस बात का खुलासा रेडियो शो ‘वुमेन वॉन्ट’ में किया. पिछले काफी दिनों से करीना के इस रेडियो शो की चर्चा थी. करीना […]
करीना कपूर को इस बात का बेहद दुख है कि उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी नहीं की है और बेहद कम उम्र में ही बॉलीवुड में इंट्री कर ली थी. करीना ने खुद इस बात का खुलासा रेडियो शो ‘वुमेन वॉन्ट’ में किया. पिछले काफी दिनों से करीना के इस रेडियो शो की चर्चा थी. करीना ने कहा,’ मुझे हमेशा इस बात का अहसास हुआ है कि मुझे अपना करियर थोड़ी देरी से शुरू करना चाहिये था. मैंने बहुत जल्दी फैसला लिया और 17 साल की उम्र में ही शूटिंग शुरू कर दी थी. लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे और पढ़ाई करनी चाहिये थी.’
करीना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,’ आज के दौर में एजुकेशन बहुत जरूरी है. कम से कम मेरे पास डिग्री तो होनी चाहिये थी. इसके बाद मुझे कुछ करना था. थोड़ा समय लेकर एक्टिंग वगैरह समय लेकर शुरू करना था.’
इसके बाद उन्होंने अपने बेटे तैमूर के बारे में बात करते हुए कहा,’ अब मुझे यह सब बातें समझ आती है. मैं तैमूर की पहले पढ़ाई पूरी करवाउंगी उसके बाद वो जो चाहेगा उसे करने दिया जायेगा. ये तैमूर की मर्जी होगी कि वो किसी फील्ड को अपना करियर चुनेगा. ये बातें इसलिए भी तैमूर पर लागू होगी क्योंकि मैं अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई. इसलिए पहले उसकी पढ़ाई पूरी करवानी है.’
गौरतलब है कि तैमूर अक्सर अपनी क्यूटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनकी तसवीरें तेजी से वायरल हो जाती है. तैमूर की खास बात है कि वे कैमरा फ्रेंडली हो गये हैं और कैमरापर्सन को देखकर ‘हाय-बॉय’ कहकर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते हैं. इसी महीने तैमूर दो साल के हुए है लेकिन वे दूसरे स्टारकिड्स के साथ-साथ कई बॉलीवुड स्टार्स को भी पॉपुलैरिटी के मामले में कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
बता दें कि करीना कपूर ने जमनाबाई नरसी स्कूल मुंबई से पढ़ाई की है. बाद में उन्होंने मीठीबाई कॉलेज से 2 साल कॉमर्स की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने हावर्ड के माइक्रो कंप्यूटर समर कोर्स में एडमिशन लिया था लेकिन किन्हीं कारणों से बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी.