जब इस आवाज पर फिदा हो गये थे अनिल कपूर, तुरंत लिया था ये फैसला
बॉलीवुड के ‘झक्कास’ एक्टर अनिल कपूर आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. अनिल कपूर की फिटनेस और उनका बिंदास अंदाज आज भी लोगों को हैरान करता है. वे एक शानदार अभिनेता होने के साथ एक डियरफुल डैड और केयररिंग हंसबैंड भी हैं. उन्होंने सुनीता कपूर से शादी की है. दोनों की लवस्टोरी किसी फिल्मी […]
बॉलीवुड के ‘झक्कास’ एक्टर अनिल कपूर आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. अनिल कपूर की फिटनेस और उनका बिंदास अंदाज आज भी लोगों को हैरान करता है. वे एक शानदार अभिनेता होने के साथ एक डियरफुल डैड और केयररिंग हंसबैंड भी हैं. उन्होंने सुनीता कपूर से शादी की है. दोनों की लवस्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उनकी और सुनीता की बातचीत एक प्रैंक कॉल से शुरू हुई थी और पहली ही बार में अनिल कपूर उनकी आवाज पर फिदा हो गये थे.
अनिल कपूर ने खुद यह किस्सा शेयर किया था. अनिल कपूर की फिटनेस जितना हैरान करती है उनकी लवस्टोरी भी उतनी ही हैरान करनेवाली है.
उन्होंने बताया था,’ मेरे एक दोस्त ने सुनीता को मेरा नंबर दिया ताकि वो मुझे प्रैंक कॉल कर सके. वो पहली बार था जब हमारी बात हुई और मैं उसकी आवाज पर मर मिटा.’
उन्होंने आगे बताया,’ कुछ हफ्ते बाद हम एक पार्टी मिले और मेरा उससे परिचय हुआ. उसमें कुछ ऐसा था जिसने मुझे आकर्षित किया. हम दोस्त बन गये. मैंने उसे अपने टूटे दिल के बारे में बताया. उसी समय मेरा ब्रेकअप हुआ था. हम एकदूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन ये बात हमने एकदूसरे से कही नहीं. यह ऑर्गेनिक डेटिंग थी जिसमें सवाल-जवाब या गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड जैसा कुछ नहीं था.’
अनिल कपूर ने बताया,’ सुनीता एक लिबरल परिवार से थी. उनके पापा बैंकर थे. सुनीता मॉडलिंग कर रही थीं. लेकिन मैं पूरी तरह बेकार था. मैं चेंबूर में रहता था और वो नेपियनसी रोड पर. मैं मिलने के लिए बस से जाता था और वो कहती थीं, नहीं जल्दी से टैक्सी करके जाओ और मैं कहता था- मेरे पास पैसे नहीं हैं और वो कहती थीं…आप आयें… मैं देख लूंगी.’ हमने 10 साल तक एकदूसरे को डेट किया.
जब मेरी पहली फिल्म ‘मेरी जंग’ चली, इसके बाद मुझे लगा कि मैं अब उसे घर ला सकता हूं. मैंने सुनीता को फोन किया और कहा,’ चलो कल शादी करते हैं और अगले ही दिन 10 लोगों की मौजूदगी में हमारी शादी हो गई. मैं शादी के तीन दिन बाद ही शूट पर चला गया और सुनीता अकेले ही हनीमून पर विदेश चली गई. सच कहूं तो वो मुझे बहुत अच्छी तरह समझती हैं. शायद मैं भी खुद को इतना नहीं जानता.’