Zero Box Office Day 3 : शाहरख की ”जीरो” ने तीसरे दिन कमाये इतने करोड़
शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ जोर-शोर से अपनी फिल्म ‘जीरो’ का प्रमोशन कर रहे हैं. डायरेक्टर आनंद एल रॉय की इस फिल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो नॉन हॉलीडे के दिन रिलीज हुई ‘जीरो’ ने पहले दिन ठीक-ठाक बिजनेस किया था. हालांकि शाहरुख की […]
शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ जोर-शोर से अपनी फिल्म ‘जीरो’ का प्रमोशन कर रहे हैं. डायरेक्टर आनंद एल रॉय की इस फिल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो नॉन हॉलीडे के दिन रिलीज हुई ‘जीरो’ ने पहले दिन ठीक-ठाक बिजनेस किया था. हालांकि शाहरुख की फिल्म से जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी फिल्म उतनी कमाई नहीं कर पाई. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई. वहीं तीसरे दिन की कमाई के साथ ‘जीरो’ 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है.
#Zero has clearly underperformed… Remained on similar levels over the weekend… No turnaround / big jump in biz… #Christmas holiday [tomorrow] should boost biz… Real test on Wed and Thu… Fri 20.14 cr, Sat 18.22 cr, Sun 20.71 cr. Total: ₹ 59.07 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 24, 2018
फिल्म ने तीन दिनों में 59.07 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 20.14 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 18.22 करोड़ और तीसरे दिन 20.71 करोड़ की कमाई कर ली है.
शाहरुख ने जीरो में एक बौने का किरदार निभाया है जो मेरठ का रहनेवाला है. फिल्म में वीएफएक्स का काफी काम है इसलिए फिल्म का बजट बढ़ा है. ‘जीरो’ का कुल बजट 175 करोड़ रुपये के आसपास का है. शाहरुख के एक्टिंग की तो तारीफ की जा रहा है लेकिन कहानी कमजोर बताई जा रही है. उनके करियर के लिए यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है. दरअसल उनकी पिछली फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.
बता दें कि शाहरुख की ‘जीरो’ के साथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ’ रिलीज हुई है. कन्नड़ भाषा की इस फिल्म का हिंदी वर्जन शाहरुख की जीरो को जबरदस्त टक्कर दे रही है.