”तख्‍त” को लेकर बड़ा खुलासा, इस किरदार में दिखेंगे रणवीर सिंह-विक्‍की कौशल

रणवीर सिंह इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘सिंबा’ के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं उनकी आनेवाली नयी फिल्‍म ‘तख्‍त’ है. बॉलीवुड के फेमस डायरेक्‍टर करण जौहर की इस फिल्‍म में रणवीर के साथ-साथ विक्‍की कौशल भी दिखेंगे. हाल ही में दोनों स्‍टार्स ने इस बात का खुलासा किया था. इन दो स्‍टार्स के अलावा इस फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 9:33 AM

रणवीर सिंह इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘सिंबा’ के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं उनकी आनेवाली नयी फिल्‍म ‘तख्‍त’ है. बॉलीवुड के फेमस डायरेक्‍टर करण जौहर की इस फिल्‍म में रणवीर के साथ-साथ विक्‍की कौशल भी दिखेंगे. हाल ही में दोनों स्‍टार्स ने इस बात का खुलासा किया था. इन दो स्‍टार्स के अलावा इस फिल्‍म में करीना कपूर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, और भूमि पेडनेकर जैसे कई चर्चित सितारें नजर आयेंगे. बताया जा रहा है कि यह फिल्‍म मुगल युग पर आधारित होगी.

बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्‍म में रणवीर सिंह औरंगजेब के भाई दारा शिकोह का किरदार अदा करते नजर आयेंगे. वहीं विक्‍की कौशन मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका में दिखाई देंगे.

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्‍म में अनिल कपूर का किरदार औरंगजेब और दारा शिकोह के पिता का होगा. वहीं बहन जहांआरा के किरदार में करीना कपूर नजर आयेंगी. बताया जा रहा है जाह्नवी कपूर का किरदार एक कनीज का होगा. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में करण ने कहा था, ‘तख्‍त’ की कहानी मुगल कालीन काल की है. इस फिल्‍म में दर्शकों को रोमांच, राजनीति और विश्‍वासघात जैसी कई कहानियां देखने को मिलेगी.

रणवीर सिंह की बात करें तो वे इससे पहले संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा चुके हैं. उनका किरदार निगेटिव था. वहीं ऐसा पहली बार होगा जब विक्‍की कौशल किसी ऐतिहासिक किरदार को निभाते नजर आयेंगे.

बता दें कि इसी महीने रणवीर सिंह की फिल्‍म ‘सिंबा’ रिलीज होनेवाली है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में सारा अली खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं. इसके बाद वे कबीर खान की फिल्‍म में दिखेंगे जो पूर्व क्रिकेट कप्‍तान कपिल देव पर आधारित होगी. वहीं विक्‍की कौशल की फिल्‍म ‘उरी’ जल्‍द ही सिनेमाघरों में दस्‍तक देनेवाली है.

Next Article

Exit mobile version