पाकिस्तान चले जायें नसीरुद्दीन शाह : भाजपा विधायक
बलिया (उप्र) : भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने फिल्म अभिनेता नसीरूददीन शाह के भारतीय होने पर सवाल खड़ा करते हुए आज कहा कि शाह को पाकिस्तान चले जाना चाहिये. अपने बयानों के कारण अकसर विवादों के घेरे में रहने वाले सिंह ने कहा, ‘शाह पाकिस्तान चले जाये. उनके एयर टिकट व वीजा का प्रबंध मैं […]
बलिया (उप्र) : भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने फिल्म अभिनेता नसीरूददीन शाह के भारतीय होने पर सवाल खड़ा करते हुए आज कहा कि शाह को पाकिस्तान चले जाना चाहिये. अपने बयानों के कारण अकसर विवादों के घेरे में रहने वाले सिंह ने कहा, ‘शाह पाकिस्तान चले जाये. उनके एयर टिकट व वीजा का प्रबंध मैं करूंगा.’ उन्होंने हिंदुओ का आह्वान किया कि वे विकास एवं बिजली की बजाय सम्मानजनक जीवन के लिये मोदी व योगी का समर्थन करें.
बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र से भाजपा विधायक सिंह ने फिल्म अभिनेता शाह के हाल के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शाह बनावटी बात बोल रहे हैं। उनकी मानसिकता भारतीय नहीं है.
उन्होंने कहा कि शाह को कश्मीरी पंडितों का दर्द समझ नहीं आया. पाक सीमा पर सैनिकों के मारे जाते समय उनका दर्द अभिनेता को समझ नहीं आता. हनुमान जी की जाति को लेकर छिड़े विवाद पर उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि हनुमान जी को मुस्लिम से लेकर दलित व अन्य सभी वर्ग के लोग स्वीकार कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने कथित तौर पर कहा था कि उन्हें अब भारत में डर लगता है और अपने बच्चों की चिंता होती है. उन्होंने यह भी कहा था कि एक पुलिस इन्स्पेक्टर की मौत से ज्यादा एक गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है.
गौरतलब है कि नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में भीड़ द्वारा की गई हिंसा का परोक्ष हवाला देते हुए कहा था कि एक गाय की मौत को एक पुलिस अधिकारी की हत्या से ज्यादा तवज्जो दी जा रही है. अभिनेता का कहना है कि ‘जहर पहले ही फैल चुका है’ और अब इसे रोक पाना मुश्किल होगा.
उन्होंने कहा, ‘ इस जिन्न को वापस बोतल में बंद करना मुश्किल होगा. जो कानून को अपने हाथों में ले रहे हैं, उन्हें खुली छूट दे दे गई है. कई क्षेत्रों में हम यह देख रहे हैं कि एक गाय की मौत एक पुलिस अधिकारी की हत्या से ज्यादा अहम है.’ लोग दिग्गज अभिनेता के इस बयान से बेहद खफा नजर आये और उन्होंने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.