15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारा अली खान ने गाया ऐसा रोमांटिक गाना, बच्‍चे को आ गया रोना! VIDEO

सारा अली खान और रणवीर सिंह इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म सिंबा के प्रमोशन में बिजी हैं. पिछले कुछ दिनों से दोनों लगातार किसी ने किसी रियेलिटी शो में नजर आ रहे हैं. हाल ही में सारा और रणवीर सिगिंग रियेलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ के सेट पर पहुंचे. जहां दोनों ने जमकर मस्‍ती […]

सारा अली खान और रणवीर सिंह इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म सिंबा के प्रमोशन में बिजी हैं. पिछले कुछ दिनों से दोनों लगातार किसी ने किसी रियेलिटी शो में नजर आ रहे हैं. हाल ही में सारा और रणवीर सिगिंग रियेलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ के सेट पर पहुंचे. जहां दोनों ने जमकर मस्‍ती की. इस शो का ए‍क वीडियो सामने आया है जिसमें सारा अली खान गाना गाती नजर आ रही हैं. लेकिन जैसे ही सारा अपना गाना खत्‍म करती हैं स्‍टेज पर रोने की आवाज आती है. वहीं रणवीर सारा का मजाक उड़ाते नजर आते हैं.

रणवीर और सारा का यह वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सारा अपने हाथों में माइक लेकर एक रोमांटिक गाना गा रही हैं और उनको गाते हुए देखकर रणवीर उनका मजाक उड़ा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BrxNtk-g3Tj/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

रणवीर के साथ-साथ वहां मौजूद दर्शक और जज भी हंसने लगते हैं. रणवीर का मजाक सुनकर सारा कहती है कि उनकी भावनाओं को समझा जायें. इसके बाद वे फिर से इस गीत को गाने की कोशिश करती हैं तब भी उनके गाने में ज्‍यादा सुर नहीं था. इसके बाद एक छोटे से बच्‍चे की रोने की आवाज आती है. लेकिन असल में वहां कोई बच्‍चा नहीं होता है. यह महज एक प्रैंक था. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/Brwa7gvglDp/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

बता दें कि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने फिल्‍म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्‍म में उनकी एक्टिंग को सराहा गया था. सिंबा उनकी दूसरी फिल्‍म है. फिल्‍म के ट्रेलर और गानों को बेहद पसंद किया जा रहा है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें