लॉस एंजिलिस : ‘‘द सिम्पसन्स’ के चित्रकारों स्टेफानो मोन्डा और रीनो रुस्सो ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का कार्टून बनाकर नवदंपति को अपनी ओर से तोहफा दिया है. ‘‘क्वांटिको’ स्टार ने इंस्टाग्राम पर इन दोनों काटूर्नों को साझा किया जो जोधपुर में दो धर्मों के रीति रिवाज से हुई उनकी शादी को दर्शाते है. इसमें उन्होंने सफेद रंग का गाउन और लाल रंग का लहंगा पहन रखा है.
प्रियंका और निक ने एक दिसंबर को जयपुर स्थित उमेद भवन पैलेस में ईसाई रीति रिवाज के अनुसार शादी की थी. इसके बाद दोनों ने दो दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की थी.
पहला कार्टून ईसाई तौर तरीकों से शादी का है जिसके समारोह की अध्यक्षता होमर सिम्पसन ने की। इसमें प्रियंका और निक अपनी अंगूठी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। कार्टून में एक बोर्ड पर ‘‘फर्स्ट चर्च ऑफ स्प्रिंगफील्ड- वेडिंग डे : प्रियंका एंड निक’ लिखा दिखाई दे रहा है.
अभिनेत्री ने तस्वीर साझा करते हुए उसका कैप्शन दिया : ‘‘लव सिम्पसन्स’. हिंदू रीति रिवाजों से विवाह समारोह वाले कार्टून में नव दंपति सिम्पसन्स परिवार के तौर पर एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं जिसमें परिवार के सदस्य होमर, मार्ग, बार्ट, लीजा और मैगी उन्हें देख रहे हैं.
प्रियंका ने दिल के एक इमोजी के साथ तस्वीर के कैप्शन में हैशटैग सिम्पसन्स लिखा. हालांकि लाल जोड़े में प्रियंका के त्वचा का रंग पीला दिखाया गया जबकि ईसाई शादी में उनकी त्वचा का रंग हल्का भूरा दिखाया गया है.