Salman Khan Birthday: सुष्मिता सेन की अदा पर फिदा हुए सलमान, गले लगाकर यूं किया डांस, VIDEO
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपना बर्थडे करीबी दोस्तों और परिवारवालों के साथ पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में मनाया. इस मौके पर मीडियाकर्मी भी मौजूद थे. सलमान ने इस मौके पर केक काटा और मीडिया को पोज भी दिये. जन्मदिन की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक […]
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपना बर्थडे करीबी दोस्तों और परिवारवालों के साथ पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में मनाया. इस मौके पर मीडियाकर्मी भी मौजूद थे. सलमान ने इस मौके पर केक काटा और मीडिया को पोज भी दिये. जन्मदिन की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक वीडियों में उनके फैंस ‘हैप्पी बर्थडे टू यू’ गाते नजर आ रहे हैं और सलमान मुस्कुरा रहे हैं.
उन्होंने डेनिम के साथ नेवी कलर की टीशर्ट में दिखे. इस पार्टी में बॉलीवुड की चर्चित हस्तियों ने भी शिरकत की थी. हाल ही में उन्होंने फार्महाउस में ही अपने परिवार के साथ क्रिसमस सेलीब्रेट किया था.
सलमान को विश करने मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भी पहुंची थीं. दोनों का एक डांस वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों स्टार्स शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं सामने खड़े एक्टर वरुण शर्मा दोनों को डांस करते हूए एकटक देख रहे हैं. सलमान के बॉडीगार्ड शेरा भी नजर आ रहे हैं.
बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार इनदिनों ‘भारत’ की शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने फैमिली के साथ वक्त बिताने के लिए शूटिंग से ब्रेक लिया है.
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान का किरदार काफी अलग होनेवाला है. फिल्म में कैटरीना कैफ, अनिल कपूर और दिशा पाटनी जैसे कई सितारे नजर आयेंगे. सलमान फिलहाल सेलीब्रेशन मूड में हैं. क्रिसमस पार्टी में उन्हें अपने दोनों भाईयों अरबाज खान और सोहेल खान के साथ डीजे पर थिरकते नजर आये थे.
