14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga : अनिल कपूर-सोनम के बीच उलझे राजकुमार राव, छुपा है गहरा राज

अनिल कपूर और सोनम कपूर की आनेवाली फिल्‍म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्‍म में जूही चावला और राजकुमार राव भी मुख्‍य भूमिका में हैं. इस फिल्‍म की लव स्‍टोरी सिंपल लव स्‍टोरी नहीं बल्कि सियाप्‍पा वाली स्‍टोरी है. इस प्रेमकहानी में एक राज छुपा है जिसके […]

अनिल कपूर और सोनम कपूर की आनेवाली फिल्‍म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्‍म में जूही चावला और राजकुमार राव भी मुख्‍य भूमिका में हैं. इस फिल्‍म की लव स्‍टोरी सिंपल लव स्‍टोरी नहीं बल्कि सियाप्‍पा वाली स्‍टोरी है. इस प्रेमकहानी में एक राज छुपा है जिसके लिए आपको फिल्‍म का इंतजार करना होगा. राजकुमार राव की भूमिका एक मुस्लिम लड़के का किरदार निभा रहे हैं जिसे एक लड़क से प्‍यार हो जाता है. लड़के के पिता को यह रिश्‍ता मंजूर नहीं है.

फिल्‍म में लड़की है सोनम कपूर. जो बचपन से प्‍यार और शादी का सपना देख रही है. जब वो बड़ी होती है घर में उसकी तैयारियां शुरू हो जाती है. लेकिन इस लड़की को किसी और से प्‍यार है. कहानी का सारा ट्विस्‍ट इसी प्‍यार में है.

दरअसल इस लड़की को लड़के पसंद ही नहीं है और वो शादी नहीं करना चाहती. बल्कि उसे कोई भी लड़का पसंद नहीं है. वो लड़की जिससे प्‍यार करती है उसके लिए आपको फिल्‍म देखनी होगी. फिल्‍म में वो अपना सच छुपाने की बात कहती हैं लेकिन फिर वो राजकुमार राव से इस राज को बयां करती हैं.

बता दें कि इस फिल्‍म में अनिल कपूर और सोनम कपूर बाप-बेटी के किरदार में नजर आ रहे हैं. बाप-बेटी का रिश्‍ता कई उतार-चढ़ावों से गुजरता है. बता दें फिल्‍म का निर्देशन शैली चोपड़ा ढार ने किया है और फॉक्‍स स्‍टार स्‍टूडियो ने विनोद चोपड़ा के साथ फिल्‍म को को-प्रोड्यूस किया है. फिल्‍म 1 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें