”द एक्‍सीडेंटल प्राइम मिनिस्‍टर” को लेकर घमासान, MP में बैन, अनुपम खेर ने कही ये बात

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार रहे संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर बनी फिल्म पर सियासत शुरू हो गई है. फिल्‍म में अभिनेता अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई है वहीं संजय बारू के किरदार में अक्षय खन्‍ना दिख रहे हैं. गुरुवार को ट्रेलर रिलीज होते ही इसपर घमासान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2018 1:37 PM

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार रहे संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर बनी फिल्म पर सियासत शुरू हो गई है. फिल्‍म में अभिनेता अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई है वहीं संजय बारू के किरदार में अक्षय खन्‍ना दिख रहे हैं. गुरुवार को ट्रेलर रिलीज होते ही इसपर घमासान शुरू हो गया. कांग्रेस जहां बचाव की मुद्रा में आ गई है वहीं भाजपा फिल्‍म को शुभकामनायें दे रही है. वहीं जब मनमोहन सिंह से इस फिल्‍म के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

अब खबरें हैं कि कांग्रेस शासित राज्‍य मध्‍यप्रदेश में मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने फिल्‍म पर रोक लगा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस शासित अन्‍य राज्‍यों में भी फिल्‍म का बैन किया जा सकता है.

अनुपम खेर ने इस फिल्‍म को लेकर कहा,’ उनके (कांग्रेस) नेता पर फिल्‍म बनी है, उन्‍हें खुश होना चाहिये, आपको भीड़ लेकर भेजनी चाहिये फिल्‍म देखने के लिए, क्‍योंकि उसमें डायलॉग्‍स है कि ‘ मैं देश को बेचूंगा ?’ जिस से लगता है कि कितने महान हैं मनमोहन जी

इस फिल्‍म पर विरोध जताते हुए महाराष्‍ट्र यूथ कांग्रेस ने ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के मेकर्स को एक पत्र भी लिखा है. इस पत्र में उन्‍होंने मेकर्स से मांग की है कि फिल्‍म को रिलीज करने से पहले उन्‍हें दिखाया जाये और तथ्‍यों को गलत तरीके से दिखाये गये चीजों को हटा दिया जाये. दरअसल यूथ कांग्रेस महाराष्‍ट्र का आरोप है कि फिल्‍म में तथ्‍यों को गलत तरीके से पेश किया गया है.

इसका जवाब देते हुए अनुपम खेर ने कहा,’ हाल ही में मैंने राहुल गांधी जी का ट्वीट पढ़ा था जिसमें उन्‍होंने अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता पर बोला था, तो मुझे लगता है कि उनको डांटना चाहिये उन लोगों को कि आप गलत बात कर रहे हो.’

अभिनेता ने यह भी कहा कि, जितना वे विरोध करेंगे फिल्‍म को उतना प्रचार मिलेगा. यह किताब साल 2014 में पब्लिश हुई थी, उस समय कोई विरोध नहीं हुआ था, और फिल्‍म उसी पर आधारित है..’

बता दें कि फिल्‍म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली है. फिल्‍म का निर्देशन विजय गुट्टे ने किया है जबकि इसके निर्माता और वितरक जयंती लाल गड़ा है.

Next Article

Exit mobile version