#RajeshKhanna: इस महिला पत्रकार ने राजेश खन्ना को अमिताभ के साथ काम न करने की दी थी सलाह
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राजेश खन्ना की आज पुण्यतिथि है. इस इंडस्ट्री में कई बड़े-बड़े स्टार हुए लेकिन उन्हें अपने दौर में जैसी ख्याति मिली वैसी पहले किसी और को नहीं मिली थी. राजेश खन्ना का व्यक्तित्व आखिरी दिनों तक रहस्यमयी बना रहा. अपने फिल्मी करियर के दौरान उनका नाम कई अभिनेत्रियों से जुड़ा. […]
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राजेश खन्ना की आज पुण्यतिथि है. इस इंडस्ट्री में कई बड़े-बड़े स्टार हुए लेकिन उन्हें अपने दौर में जैसी ख्याति मिली वैसी पहले किसी और को नहीं मिली थी. राजेश खन्ना का व्यक्तित्व आखिरी दिनों तक रहस्यमयी बना रहा. अपने फिल्मी करियर के दौरान उनका नाम कई अभिनेत्रियों से जुड़ा. अंजू महेन्द्रू, डिम्पल कपाड़िया (पत्नी) और टीना मुनीम के साथ उनके करीबी रिश्ते रहे. लेकिन बेहद कम ही लोगों को मालूम होगा कि राजेश खन्ना का नाम अपने जमाने की एक बेहद प्रभावशाली महिला पत्रकार से भी जुड़ा था.
ऐसा कहा जाता है कि उनकी कामयाबी के पीछे इसी महिला पत्रकार का हाथ था. दबंग महिला पत्रकार देवयानी चौबल का राजेश खन्ना के करियर में बहुत बड़ा योगदान है. 60 व 70 के दशक में ‘स्टार व स्टाइल’ नाम से बॉलीवुड फिल्म मैगजीन निकला करती थी.
ये वहीं पत्रकार थीं जिन्होंने सबसे पहले राजेश खन्ना को सुपरस्टार कहा. "फ्रेंकली स्पीकिंग" नाम से एक चर्चित इंटरव्यू कॉलम निकला करता था. इस महिला के पास इंडस्ट्री से जुड़ी हर गतिविधियों की जानकारी होती थी. उनके पिता शहर के नामी वकील थे.
देवयानी ही वह पत्रकार थी जिसने राजेश खन्ना को ‘आनंद’ फिल्म देखने के बाद यह कहा था कि तुम अब कभी इस लंबू (अमिताभ बच्चन) के साथ काम मत करना, तुमने इसकी आंखें देखीं हैं. लेकिन उनस वक्त राजेश खन्ना देवयानी की बातों को समझ नहीं पाये थे.
दरअसल राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के रिश्ते औपचारिक रूप से हमेशा सहज दिखे. दोनों सुपरस्टार ने सार्वजनिक रूप से कभी एक-दूसरे पर ऐसी टिप्पणी नहीं की, जिस पर लोग वैसे मजे लें जैसा अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा के रिश्तों को लेकर लंबे अरसे तक लेते रहे. यानी काका और अमितजी ने व्यक्तिगत गरिमा का पूरा ख्याल रखा. लेकिन, कहते हैं राजेश खन्ना व अमिताभ बच्चन के रिश्ते में इससे इतर भी एक सच है. प्रतियोगिता का, पीछे छूट जाने के भय का, एक अनुशासित शख्स की अपार संभावनाओं का भय.
कहा जाता था कि इस महिला पत्रकार का राजेश खन्ना के साथ करीबी संबंध हैं. ऐसा माना जाता है कि राजेश खन्ना के करियर आगे बढ़ाने में देवयानी चौबल का बड़ा योगदान रहा है. कहा जाता है कि राजेश खन्ना अपनी हर एक्सक्लूसिव खबर देवयानी को देते थे. लेकिन डिंपल कपाडिया से शादी के बाद उन्होंने अपना अपना एक्सक्लूसिव इंटरव्यू उन्हें न देकर स्टारडस्ट मैगजीन को दिया. बताया जाता है इसके बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी.
डिंपल कपाड़िया के पहले उनके संबंध अंजू महेंद्रू के साथ थे, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला. इसके बाद डिंपल कपाडिया के करीब आये. राजेश खन्ना ने डिंपल कपाडि़या के साथ शादी की लेकिन शादी नहीं चली. राजेश खन्ना के उग्र स्वभाव से तंग आकर डिंपल अलग रहने लगीं.