सास-ससुर के साथ ऐसी ही दीपिका की बॉन्डिंग, खोला ये दिलचस्प राज
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को डेढ महीना हो चुका है. शादी के बाद भी दोनों कई कार्यक्रमों में बिजी रहे और दोनों की इस बात की सुध नहीं रही कि उनकी शादी को एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. अब यह जोड़ी हनीमून के लिए रवाना हुई है. दीपिका […]
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को डेढ महीना हो चुका है. शादी के बाद भी दोनों कई कार्यक्रमों में बिजी रहे और दोनों की इस बात की सुध नहीं रही कि उनकी शादी को एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. अब यह जोड़ी हनीमून के लिए रवाना हुई है. दीपिका और रणवीर ने 14-15 नवबंर को इटली के लेक कोमो में शादी की थी जिसमें परिवार और करीबी मेहमान ही शामिल हुए थे. दोनों ने देश लौटकर दोस्तों, रिश्तेदारों और बॉलीवड फ्रेंड्स के लिए तीन-तीन रिसेप्शन पार्टी दी.
रिसेप्शन के बाद इस कपल ने प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की रिसेप्शन पार्टी और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के शादी कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद रणवीर अपनी आनेवाली फिल्म ‘सिंबा’ के प्रमोशन में बिजी हो गये और दीपिका अपनी आनेवाली फिल्म ‘छपाक’ की तैयारियों में जुट गईं.
इसी बीच दीपिका पादुकोण ने फिल्मफेयर मैगजीन को एक खास इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी, निजी जिंदगी, शादी के बाद की लाईफ पर खुलकर बात की. जब उनसे उनके सास-ससुर यानी रणवीर सिंह के माता-पिता के बारे में पूछा गया तो दीपिका ने उनके खास कनेक्शन के बारे में बात की.
‘रामलीला’ एक्ट्रेस ने कहा,’ वो (रणवीर की मां) मेरे साथ एक दोस्त की तरह पेश आती हैं जबकि पापा (रणवीर के पिता) बेहद भावुक इंसान है और वो मेरे साथ बिल्कुल बेटी जैसा व्यवहार करते हैं.’ दीपिका ने यह भी बताया कि, कैसे दीपिका की मां उनके साथ दोस्त की तरह अपने सीक्रेट्स शेयर करती हैं और पापा बहुत जल्दी इमोशनल हो जाते हैं.
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कई सालों तक एकदूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया.