#MeToo को लेकर रानी मुखर्जी ने कह दी ऐसी बात, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहीं ट्रोल

साल 2018 में #MeToo अभियान की क्रांति रही. तनुश्री दत्‍ता ने अपने साथ हुए बुरे एक्‍सपीरीयंस साझा किये तो उनके सपोर्ट में बॉलीवुड के नामी कलाकारों ने आवाज बुलंद की. वहीं कुछ ने उन्‍हें न्‍याय दिलाने की मांग की. कुछ अभिनेत्र‍ियों ने अपने बुरे अनुभव साझा करते हुए तनुश्री दत्‍ता को इस पहल के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2018 1:34 PM

साल 2018 में #MeToo अभियान की क्रांति रही. तनुश्री दत्‍ता ने अपने साथ हुए बुरे एक्‍सपीरीयंस साझा किये तो उनके सपोर्ट में बॉलीवुड के नामी कलाकारों ने आवाज बुलंद की. वहीं कुछ ने उन्‍हें न्‍याय दिलाने की मांग की. कुछ अभिनेत्र‍ियों ने अपने बुरे अनुभव साझा करते हुए तनुश्री दत्‍ता को इस पहल के लिए शुक्रिया अदा किया. जब अभिनेत्र‍ियां खुलकर बोलीं तो आलोक नाथ, साजिद खान और रजत कपूर जैसे कई बड़े नाम सामने आये. लेकिन अब रानी मुखर्जी का #MeToo को लेकर दिया गया बयान लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.

एक इंटरव्यू में रानी मुखर्जी का #MeToo को लेकर दिया गया बयान लोगों के गुस्‍से का कारण बन गया है. न्‍यूज 18 के साथ हुई एक खास बातचीत में जब #MeToo पर बात उठी तो रानी ने कहा, सेल्‍फ डिफेंस बेहद जरूरी है. इसमें मार्शल आर्ट काफी अहम है.

उन्‍होंने आगे कहा कि, ‘मार्शल आर्ट की क्‍लासेस हर स्‍कूल के शेड्यूल में शामिल होने के शेड्यूल में शामिल होना चाहिये. लड़कियां खुद का बचाव करना सीखें.’ रानी अपनी बात ही बोल ही रही थीं कि दीपिका पादुकोण ने उन्‍हें रोक दिया. दीपिका ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, यह नौबत ही क्‍यों आने देनी चाहिये कि सेल्‍फ डिफेंस की ट्रेन लेनी पड़ी.

वहां मौजूद अनुष्‍का शर्मा और आलिया भट्ट ने भी दीपिका की बातों का समर्थन किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स जमकर रानी मुखर्जी को ट्रोल कर रहे है और उनकी सोच और कमेंट पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, रानी मुखर्जी केवल इसलिए बोल रही हैं क्‍योंकि उन्‍हें लगता है उनका ज्‍यादा बोलना सही है.

Next Article

Exit mobile version