Loading election data...

बर्थडे: ज‍ब इस बात से निराश होकर विद्या बालन ने इंडस्‍ट्री छोड़ देने का किया था फैसला, जानें ये खास बातें…

अपने संजीदा अभिनय के मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन 1 जनवरी को अपना जन्‍मदिन मनाती हैं. आज भी महिला प्रधान फिल्‍म के हर निर्देशक की पहली पसंद विद्या बालन ही हैं. विद्या ने पर्दे पर सादगी और ग्‍लैमर दोनों ही किरदारों को बखूबी निभाया. वे हर किरदार को दिल से जीतीं हैं. विद्या बालन ने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2019 8:35 AM

अपने संजीदा अभिनय के मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन 1 जनवरी को अपना जन्‍मदिन मनाती हैं. आज भी महिला प्रधान फिल्‍म के हर निर्देशक की पहली पसंद विद्या बालन ही हैं. विद्या ने पर्दे पर सादगी और ग्‍लैमर दोनों ही किरदारों को बखूबी निभाया. वे हर किरदार को दिल से जीतीं हैं. विद्या बालन ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक विडियोज और कॉमर्शियल विज्ञापनों से की थी. विद्या बालन ने फ़िल्म ‘परिणीता’ ( 2005 ) से बॉलीवुड में धमाकेदार इंट्री की और दर्शकों का पूरा ध्‍यान अपनी ओर खींच लिया.

‘द डर्टी पिक्चर’, ‘कहानी’, ‘इश्किया’ और ‘पा’ जैसी फिल्मों में संजीदा किरदार निभा चुकीं विद्या बालन को एक समय में इस बात का डर सताने लगा था कि उन्‍हें कभी हल्‍की-फुल्‍की फिल्‍मों के ऑफर नहीं आयेंगे.

कह दिया था मनहूस

हिंदी फिल्‍मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं विद्या बालन जब शुरुआती दिनों में फिल्‍मों में आने के संघर्ष कर रही थीं तब उन्‍हें दक्षिण भारतीय फिल्‍मों के अभिनेता मोहनलाल के साथ एक मलयालम फिल्‍म में काम करने का मौका मिला था. लेकिन यह फिल्‍म किसी वजह से बंद हो गई जिसका जिम्‍मेदार विद्या बालन को ठहराया गया. साथ ही उन्‍हें मनहूस करार दिया गया था.

प्रेग्‍नेंट होने की एक्टिंग करती थीं

एक इंटरव्यू में विद्या बालन ने बताया था कि जब वे ट्रेन में सफर करते हुए थक जाती थीं तो कई बार सीट नहीं मिलने पर प्रेग्‍नेंट होने की एक्टिंग करती थीं और उन्‍हें सीट भी मिल जाया करती थीं.

डांस नंबर नहीं पसंद

विद्या बालन ने ‘द डर्टी पिक्‍चर’ में सिल्‍क स्मिता का बोल्‍ड किरदार निभाकर सभी को हैरान कर दिया था. इस फिल्‍म के लिए उनकी खूब तारीफ हुई थी. इस फिल्‍म में उन्‍होंने डांस नंबर भी किया था लेकिन कहा जाता है कि विद्या को डांस नंबर करना पसंद नहीं है.

वजन का उड़ा था मजाक

फिल्‍म ‘हे बेबी’ और ‘किस्‍मत कनेक्‍शन’ में अपने बढ़े वजन और विद्या बालन के पहनावें को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई और उनका मजाक भी बनाया गया था. बताया जाता है कि विद्या बालन इस बात से इतना निराश हुई थीं कि उन्‍होंने इंडस्‍ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था. हालांकि उन्‍होंने फिर आगे बढ़ने की ठान ली.

आमिर खान की वजह से पहुंचा था धक्‍का!

विद्या बालन ने एक बार कहा था कि आमिर खान की वजह से उन्‍हें एक बाद गहरा धक्‍का लगा था. दरअसल वे एक शोक सभा में गई थीं. मीडियावाले उनकी तसवीर ले रहे थे, लेकिन जैसे ही आमिर खान वहां पहुचे मीडियाकर्मी उन्‍हें धक्‍का देकर आमिर की तरफ चले गये. विद्या ने कहा था,’ आमिर की जगह कोई और भी हो सकता था, लेकिन मुझे यह समझ आ गया था कि जो आपसे ज्‍यादा कामयाब है लोग उन्‍हें के पीछे भागेंगे. मुझे उस समय जरूर खराब लगा था और आज मैं उन चीजों पर गौर नहीं करतीं.

चर्चित फिल्‍में

विद्या बालन को पहली फिल्‍म ‘परिणीता’ के लिए फ़िल्मफ़ेयर के महिला प्रथम अभिनय पुरस्कार से सम्‍मानित किया जा चुका है. उनकी चर्चित फिल्‍मों में ‘हे बेबी’, ‘भूल भूलैया’, ‘पा’, ‘इश्किया’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘कहानी’, ‘हे बेबी’, ‘नो वन किल्‍ड जेसिका’, ‘तुम्‍हारी सुलु’, ‘बेगम जान’ और ‘हमारी अधूरी कहानी’ शामिल है.

पुरस्‍कार

विद्या बालन को ‘द डर्टी पिक्‍चर’ के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिल चुका है. उन्‍हें 6 बार फिल्‍मफेयर अवॉर्ड, 6 बार स्‍क्रीन अवार्ड मिल चुका है. साल 2014 में उन्‍हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री से सम्‍मानित किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version