The Accidental Prime Minister का ट्रेलर यूट्यूब से गायब…?

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बनी फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर यूट्यूब से गायब हो गया है! सुनने में तो यह अजीब लग सकता है लेकिन यह सच है. साल 2019 की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के प्रोमो ट्रेलर की यूट्यूब पर रैंकिंग नंबर 1 से खिसक कर काफी नीचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2019 8:28 PM

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बनी फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर यूट्यूब से गायब हो गया है! सुनने में तो यह अजीब लग सकता है लेकिन यह सच है.

साल 2019 की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के प्रोमो ट्रेलर की यूट्यूब पर रैंकिंग नंबर 1 से खिसक कर काफी नीचे जा चुकी है. मालूम हो कि इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था और इसपर राजनीति भी गर्म है.

‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर यूट्यूब से अचानक गायब होने से फिल्म के लीड एक्टर अनुपम खेर ने भी हैरानी जतायी है. अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर यूट्यूब से इस बारे में मदद मांगी है.

उन्होंने लिखा है- डियर यूट्यूब! मुझे देश के अलग-अलग हिस्सों से यह मेसेज और फोन आ रहे हैं कि जब आप यूट्यूब पर ट्रेलर ऑफ ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ सर्च करेंगे तो या तो यह आपको नहीं दिखेगा या फिर 50वें पोजिशन पर नजर आयेगा, जबकि हम नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहे थे. प्लीज हेल्प. हैप्पी न्यू इयर.

गौरतलब है कि फिल्म ‘The Accidental Prime Minister’ 11 जनवरी 2019 को रिलीज होनेवाली है. इसमें अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में हैं. यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की इसी नाम से आयी किताब पर आधारित है.

फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना, सुजैन बर्नट, आहना कुमरा, दिव्या सेठी और अर्जुन माथुर की भूमिकाएं हैं.

Next Article

Exit mobile version